ओट्स और दलिया में क्‍या अंतर है, वजन कम करने के लिए क्‍या खाना चाहिए

Medha Chawla

Jan 1, 2025

डाइट फूड

आजकल हेल्‍दी रहने का सभी को शौक है। लोग फिट रहने के ल‍िए अपनी डाइट में कई तरह के बदलाव करते हैं।

Credit: Canva

ओट्स क्‍या है

ओट्स या जई एक प्रकार का अनाज है ज‍िसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई और फाइबर पाया जाता है। ये पोष्टिक और स्वादिष्ट होता है।

Credit: Canva

दल‍िया क्‍या होता है

दलिया को गेहूं को दरदरा पीस कर बनाया जाता है। इसमें पोटेशियम, मॅग्नेशियम, प्रोटीन और कार्बोहिड्रेटस जैसे कई तरह के पोस्टिक तत्व पाए जाते है।

Credit: Canva

ओट्स Vs दल‍िया

लेक‍िन क्‍या आपने कभी सोचा है क‍ि इन दोनों अनाजों में क्‍या अंतर होता है और इनमें से ज्‍यादा फायदेमंद क्‍या है ? चल‍िए आपको बताते हैं।

Credit: Canva

प्रोसेसिंग

ओट्स को आमतौर पर धोया और काटा जाता है, जबकि दलिया को बिना छिलके के पीसा जाता है और खाया जाता है।

Credit: Canva

कैलोरी

अगर बात कैलेरी की करे तो 100 ग्राम ओट्स में 389 कैलोरी होती हैं जबकि 100 ग्राम दलिया में 342 कैलोरी पाई जाती है।

Credit: Canva

पोषण

ओट्स में दलिया से ज्‍यादा फाइबर होता है और दलिया में ओट्स से ज्‍यादा आयरन होता है। ये दोनों ही अपनी-अपनी जगह पर हेल्‍दी हैं।

Credit: Canva

ग्लूटेन -

दलिया में ग्लूटेन की मात्रा अधि‍क होती है इस नाते ग्लूटेन इन्टॉलरेंस या सीलिएक रोग से पीड़ित लोगों के लिए दलिया हानिकारक हो सकता है।

Credit: Canva

वेट मैनेजमेंट

दलिया और ओट्स दोनों ही वजन कम करने में मदद करते हैं। इन दोनों के सेवन से भूख बार-बार नहीं लगती है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दूध में भिगोकर खाएं ये सुंदर सा ड्राई फ्रूट, 60 में भी चेहरे पर रहेगा 30 जैसा ग्लो

ऐसी और स्टोरीज देखें