Apr 13, 2024

रोटी और चपाती में क्या है अंतर, कौन सी ज्यादा हेल्दी

Suneet Singh

भारतीय और रोटी

हिंदुस्तानियों के भोजन में जो सबसे समान बात है वो है रोटी का होना।

Credit: Pexels

रोटी की धूम

उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक, देश के हर हिस्से में रोटी खाई जाती है।

Credit: Pexels

हर प्लेट में रोटी

सिर्फ हिंदुस्तान ही क्या दुनिया के कई देशों में रोटी भोजन का सबसे प्रमुख हिस्सा है।

Credit: Pexels

रोटी और चपाती

कई लोग ये समझते हैं कि रोटी को अंग्रेजी में चपाती कहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोटी और चपाती दो अलग-अलग चीजें हैं?

Credit: Pexels

रोटी और चपाती में अंतर

जी हां, रोटी और चपाती में जो अंतर है वो बहुत कम लोगों को ही पता होगा।

Credit: Pexels

चकला और बेलन

दरअसल रोटी बनाने के लिए चकला और बेलन का प्रयोग किया जाता है।

Credit: Pexels

चपाती

वहीं चपाती बिना चकले और बेलन के बनती है। चपाती को हाथों से ही गोल बनाकर सेंका जाता है।

Credit: Pexels

जल्दी पकती है रोटी

चपाती से तुलना करें तो रोटी बनाने में कम समय लगता है।

Credit: Pexels

कौन ज्यादा हेल्दी

चपाती के मुकाबले रोटी पतली होती है। पतला होने के कारण रोटी अच्छे से सिंकती है। इसीलिए रोटी चपाती के मुकाबले ज्यादा हेल्दी भी होती है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: असल जिंदगी के सिंघम हैं ये हैंडसम IPS, कड़क डाइट वर्कआउट के आगे ऋतिक-सलमान भी फेल

Find out More