Apr 13, 2024
हिंदुस्तानियों के भोजन में जो सबसे समान बात है वो है रोटी का होना।
Credit: Pexels
उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक, देश के हर हिस्से में रोटी खाई जाती है।
Credit: Pexels
सिर्फ हिंदुस्तान ही क्या दुनिया के कई देशों में रोटी भोजन का सबसे प्रमुख हिस्सा है।
Credit: Pexels
कई लोग ये समझते हैं कि रोटी को अंग्रेजी में चपाती कहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोटी और चपाती दो अलग-अलग चीजें हैं?
Credit: Pexels
जी हां, रोटी और चपाती में जो अंतर है वो बहुत कम लोगों को ही पता होगा।
Credit: Pexels
दरअसल रोटी बनाने के लिए चकला और बेलन का प्रयोग किया जाता है।
Credit: Pexels
वहीं चपाती बिना चकले और बेलन के बनती है। चपाती को हाथों से ही गोल बनाकर सेंका जाता है।
Credit: Pexels
चपाती से तुलना करें तो रोटी बनाने में कम समय लगता है।
Credit: Pexels
चपाती के मुकाबले रोटी पतली होती है। पतला होने के कारण रोटी अच्छे से सिंकती है। इसीलिए रोटी चपाती के मुकाबले ज्यादा हेल्दी भी होती है।
Credit: Pexels
Thanks For Reading!