Jul 30, 2023

BY: Medha Chawla

Eye Flu होने पर गलती से भी न करें ये काम, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत

​आई फ्लू से जूझ रहे हैं देश के कई लोग

बारिश के मौसम में आई फ्लू एक आम बीमारी है। देश में आज कई लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं।

Credit: Canva

आई फ्लू होने पर आपको आंखों को मसलने से बचना चाहिए। अगर आप बार-बार आंखों को खुजालते रहेंगे और मसलेंगे, तो आपकी समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

Credit: Canva

Eye Flu Treatment

​लेंस लगाने से बचें

आई फ्लू होने पर आपको कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से खास तौर पर बचना चाहिए।

Credit: Canva

हल्के हाथ से ही आंखें धोएं

आई फ्लू होने पर बार बार आंखों को हल्के गर्म या ठंडे पानी से ही धोना चाहिए। आपको बार-बार बहुत तेज-तेज आंखें नहीं धोनी है।

Credit: Canva

​आंखों पर न करें मेकअप

आई फ्लू से संक्रमित होने पर आपको आई मेकअप से कुछ समय के बचना चाहिए।

Credit: Canva

नल के पानी से नहीं धोएं आंखें

आई फ्लू होने पर कभी भी नल के पानी यानी टैप वाटर से आंखें नहीं धोनी चाहिए। नल के पानी के बजाए आप घर में आरओ या फिल्टर के पानी से ही आंखें धोएं।

Credit: Canva

​बारिश से बचें

आई फ्लू होने पर आपको खासतौर से बारिश के पानी से बचना चाहिए।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुपर स्पीड से फैल रहा Eye Flu, बचने के लिए जानें ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें