Jan 10, 2025
BY: Medha Chawlaगेहूं दुनिया के सबसे पुराने अनाजों में से एक है। सदियों से ये किसी न किसी रूप में पूरी दुनिया में खाया जाता है।
Credit: canva
गेहूं में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, आयरन, कॉपर, जिंक, मैग्नीशियम, विटामिन ई, सेलेनियम, मैंगनीज, फॉस्फोरस और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
Credit: canva
हमारे खाने में किसी न किसी तरह से गेहूं लगभग रोज ही रहता है। आइए जानते हैं इसे हटाने से क्या फायदा या नुकसान हो सकता है।
Credit: canva
गेहूं की रोटी छोड़ने पर शरीर में कार्बोहाइड्रेट का एक जरूरी स्रोत कम हो जाता है, जिससे वजन कम करने में आसानी होती है।
Credit: canva
कुछ लोग ग्लूटन को सहन नहीं कर पाते और रोटी खाने के बाद उनके पेट में दर्द होने लगता है। ऐसे में उन्हें गेहूं छोड़ने की सलाह दी जाती है।
Credit: canva
गेहूं फाइबर का भी बहुत अच्छा स्रोत होता है। इसका सेवन बंद कर देने से कब्ज की समस्या हो सकती है।
Credit: canva
गेहूं का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 59 होता है और गेहूं के आटे का 70 तक हो सकता है। इसलिए रोटियां छोड़ना डायबिटीज में फायदेमंद हो सकता है।
Credit: canva
गेहूं विटामिन बी का भी स्रोत है, जो खाने से ऊर्जा बनाने तथा सेल्स की मरम्मत के लिए जरूरी है। अपने भोजन से बिलकुल ही गेहूं को हटाने से विटामिन बी की कमी हो सकती है।
Credit: canva
कुछ लोगों का मानना है कि गेहूं के सेवन से ग्लूटेन के एलर्जिक लोगों के लिए, मुंहासे और सूजन जैसी त्वचा संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं, जिससे गेहूं को छोड़ने पर त्वचा का रंग साफ हो जाता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स