Jan 10, 2025

BY: Medha Chawla

गेहूं की रोटी खाना छोड़ देंगे तो क्‍या होगा, शरीर को फायदा मिलेगा या नुकसान

गेहूं

गेहूं दुनिया के सबसे पुराने अनाजों में से एक है। सदियों से ये किसी न किसी रूप में पूरी दुनिया में खाया जाता है।

Credit: canva

गेहूं का पोषण

गेहूं में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, आयरन, कॉपर, जिंक, मैग्नीशियम, विटामिन ई, सेलेनियम, मैंगनीज, फॉस्फोरस और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

Credit: canva

भोजन में गेहूं

हमारे खाने में किसी न किसी तरह से गेहूं लगभग रोज ही रहता है। आइए जानते हैं इसे हटाने से क्या फायदा या नुकसान हो सकता है।

Credit: canva

आसान होगा वेट लॉस

गेहूं की रोटी छोड़ने पर शरीर में कार्बोहाइड्रेट का एक जरूरी स्रोत कम हो जाता है, जिससे वजन कम करने में आसानी होती है।

Credit: canva

पेट दर्द से राहत

कुछ लोग ग्लूटन को सहन नहीं कर पाते और रोटी खाने के बाद उनके पेट में दर्द होने लगता है। ऐसे में उन्हें गेहूं छोड़ने की सलाह दी जाती है।

Credit: canva

कब्ज

गेहूं फाइबर का भी बहुत अच्छा स्रोत होता है। इसका सेवन बंद कर देने से कब्ज की समस्या हो सकती है।

Credit: canva

डायबिटीज में मदद

गेहूं का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 59 होता है और गेहूं के आटे का 70 तक हो सकता है। इसलिए रोटियां छोड़ना डायबिटीज में फायदेमंद हो सकता है।

Credit: canva

विटामिन बी की कमी

गेहूं विटामिन बी का भी स्रोत है, जो खाने से ऊर्जा बनाने तथा सेल्स की मरम्मत के लिए जरूरी है। अपने भोजन से बिलकुल ही गेहूं को हटाने से विटामिन बी की कमी हो सकती है।

Credit: canva

स्किन के लिए हेल्दी

कुछ लोगों का मानना है कि गेहूं के सेवन से ग्लूटेन के एलर्जिक लोगों के लिए, मुंहासे और सूजन जैसी त्वचा संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं, जिससे गेहूं को छोड़ने पर त्वचा का रंग साफ हो जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सर्दियों में कौड़ियों के भाव मिलती है ये हरी सब्जी, ब्लड शुगर की होती है पक्की दुश्मन

ऐसी और स्टोरीज देखें