मलाइका जैसे फिगर के लिए खाएं ये तीन तरह की रोटियां, गर्मी में मोम की तरह पिघलेगी चर्बी

May 3, 2024

अवनि बागरोला

मलाइका सा फिजिक

50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा का फिजिक किसी जवां एक्ट्रेस से कम नहीं है। टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करने के लिए मल्ला काफी हेल्दी डाइट लेती हैं।

Credit: Instagram

UP Must Have Saree's

गर्मियों में पतली कमर

गर्मियों के मौसम में अगर आप भी बॉलीवुड हसीनाओं जैसी सुडौल बॉडी फ्लॉन्ट करना चाहते हैं। तो रोटी वाला नुस्खा बड़े ही काम का हो सकता है।

Credit: Instagram

Methi Seeds ke Fayde

वेट लॉस वाली रोटी

डाइट में रोटी खाना जरूरी होता है, हालांकि गेहूं के आटे से बनी रोटियां वजन बढ़ा सकती हैं। इसलिए सेलेब्स वेट लॉस वाली खास ज्वार, बाजरा, रागी, अमरंद आदि की रोटियां खाते हैं।

Credit: Instagram

गर्मी में खाएं

गर्मियों में कूल तरीके से बेहतरीन वेट लॉस के लिए चने के आटे की रोटी एकदम जबरदस्त मानी जाती है।

Credit: Instagram

चने का आटा

इस आटे में कोर्ब्स और कैलोरीज दोनों ही कम होती है। तथा फाइबर व प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो आपको पतला और एनर्जेटिक रखेगा।

Credit: Instagram

ज्वार का आटा

चने के आटे के साथ साथ गर्मियों में बेहतरीन वेट लॉस करने के लिए ज्वार का आटा भी बढ़िया ऑप्शन है।

Credit: Instagram

बहुत हैं फायदे

वजन कम करने के साथ साथ ज्वार की रोटी दिल, किडनी, ब्लड शुगर, हड्डियों आदि के लिए भी बढ़िया होती है।

Credit: Instagram

रागी का आटा

रागी का सेवन कर बॉडी में ऊर्जा आती है। इस आटे में भरपूर मात्रा में फाइबर और प्रोटीन होता है।

Credit: Instagram

बीमारियों की छुट्टी

रागी के आटे से बनी रोटियां गर्मी में पेट की दिक्कत, शुगर की समस्या, वेट लॉस, इम्यूनिटी तो एनीमिया की शिकायत भी दूर करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: थायराइड के जानी दुश्मन हैं ये सस्ते लाल-हरे फल, ऐसे खाकर होती है बीमारी की छुट्टी

ऐसी और स्टोरीज देखें