Nov 4, 2024

काजू-बादाम छोड़ ये ड्राई फ्रूट खाते हैं वरुण धवन, हड्ड‍ियों में भरता है फौलादी जान

Medha Chawla

वरुण की डाइट

फ‍िट बॉडी के ल‍िए वरुण धवन हेल्‍दी डाइट प्‍लान लेते हैं। शरीर को पूरा पोषण म‍िले, इसके ल‍िए वरुण ड्राई फ्रूट भी लेते हैं।

Credit: Instagram

पेट पिचकाने का पानी

क्‍या है खास

लेकिन क्‍या आपको पता है वो कौन सा मेवा है ज‍िस पर वरुण को हेल्दी बॉडी के ल‍िए सबसे ज्‍यादा भरोसा है।

Credit: Instagram

हेल्‍दी फूड

जानकारी के मुताब‍िक, काजू बादाम छोड़कर वरुण धवन भरोसा करते हैं मखाना पर। ज‍िसे लोटस सीड्स के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: Instagram

कैल्शियम का सोर्स

मखाने में मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है ज‍िससे एक्‍सरसाइज के दौरान इंजरी का खतरा कम होता है।

Credit: Instagram

रोके उम्र की रफ्तार

मखाने में केम्पफेरोल नाम का कंपाउंड होता है जो एंटी एजिंग के लिए जाना जाता है।

Credit: Instagram

फाइबर र‍िच

मखाने में फाइबर की मात्रा अच्‍छी होती है। ये वेट लॉस के ल‍िए बढ़‍िया है।

Credit: Instagram

एंटीऑक्सीडेंट करें काम

मखाने को एंटीऑक्सीडेंट र‍िच फूड माना जाता है। ये स्ट्रेस को कम करता है और दिल की सेहत बढ़ाता है।

Credit: Instagram

विटामिन बी-1 का सोर्स

मखाने में विटामिन बी-1 खूब होता है ज‍िससे बेरीबेरी रोग दूर रहता है।

Credit: Instagram

ब्‍लड फ्लो

शरीर में ब्‍लड फ्लो और फ्लुइड बैलेंस बनाए रखने के लिए मखाना बहुत अच्‍छा माना जाता है। ये सारी जानकारी इंटरनेट के आधार पर दी गई है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ढलती उम्र में नई जवानी का जोश भरेगा ये पीला फल, बुढ़ापे में भी बॉडी रहेगी 30 जैसी चुस्त