Aug 21, 2024
हम जिस लकड़ी की बात कर रहे हैं वो है अश्वगंधा। अश्वगंधा एक बेहद लाभकारी जड़ी बूटी है।
Credit: facebook
अश्वगंधा को '10 घोड़ों की ताकत' भी कहा जाता है क्योंकि यह शरीर को घोड़े जैसी ताकत देता है।
Credit: facebook
अश्वगंधा में हाई क्वालिटी एल्कोलॉइड होता है जो शरीर को ताकत से भर देता है।
Credit: facebook
इसका उपयोग जिम जाने वाले शारीरिक कमजोरी को दूर कर मांशपेशियों को गठीला बनाने के लिए करते हैं।
Credit: facebook
नीम हकीमों ने इस तरह के भी दावे किये हैं कि अश्वगंधा के सेवन से यौन कमजोरी दूर होती है।
Credit: facebook
अगर आप अपनी शारीरिक ताकत को बढ़ाना चाहते हैं तो 03–04 ग्राम अश्वगंधा का पाउडर सुबह के समय नाश्ते में हलके गुनगुने दूध के साथ ले लें।
Credit: facebook
इसके अलावा रात में भोजन करने के एक घंटे बाद 03–04 ग्राम अश्वगंधा पाउडर हलके गुनगुने दूध के साथ लें।
Credit: facebook
कहा जाता है कि मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए ०२ ग्राम अश्वगंधा पाउडर को ०२ ग्राम सफेद मूसली और 01 ग्राम कौंचबीज पाउडर के साथ सुबह के समय नाश्ता करने के एक घंटे बाद डिनर के एक घंटे बाद गुनगुने दूध के साथ लें।
Credit: facebook
बता दें कि ये सारी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट के माध्यम से जुटाई गई हैं। सलाह है कि आप किसी भी तरह के स्वास्थ्य लाभ के लिए अश्वगंधा का सेवन डॉक्टरी परामर्श के बाद ही करें।
Credit: facebook
Thanks For Reading!