Sep 10, 2024

इस बदसूरत लकड़ी के आगे शिलाजीत जैसी जड़ी बूटियां भी हैं फेल, देता है 10 घोड़ों की ताकत

Suneet Singh

अश्वगंधा (Ashwagandha)

​हम जिस लकड़ी की बात कर रहे हैं वो है अश्वगंधा। अश्वगंधा एक बेहद लाभकारी जड़ी बूटी है।​

Credit: facebook

बड़े अफसर से खुलवाता था पैजाना

दस घोड़ों की ताकत

अश्वगंधा को '10 घोड़ों की ताकत' भी कहा जाता है क्योंकि यह शरीर को घोड़े जैसी ताकत देता है।

Credit: facebook

खुखरी को खून पिलाते नेपाली

ताकत का खजाना

​अश्वगंधा में हाई क्वालिटी एल्कोलॉइड होता है जो शरीर को ताकत से भर देता है।​

Credit: facebook

दूर होती है कमजोरी

इसका उपयोग जिम जाने वाले शारीरिक कमजोरी को दूर कर मांशपेशियों को गठीला बनाने के लिए करते हैं।

Credit: facebook

बढ़ाता है यौन शक्ति

​नीम हकीमों ने इस तरह के भी दावे किये हैं कि अश्वगंधा के सेवन से यौन कमजोरी दूर होती है।​

Credit: facebook

कैसे खाएं अश्वगंधा

अगर आप अपनी शारीरिक ताकत को बढ़ाना चाहते हैं तो 03–04 ग्राम अश्वगंधा का पाउडर सुबह के समय नाश्ते में हलके गुनगुने दूध के साथ ले लें।

Credit: facebook

रात में यूं लें

​इसके अलावा रात में भोजन करने के एक घंटे बाद 03–04 ग्राम अश्वगंधा पाउडर हलके गुनगुने दूध के साथ लें।​

Credit: facebook

बढ़ाती है मर्दाना ताकत

​कहा जाता है कि मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए ०२ ग्राम अश्वगंधा पाउडर को ०२ ग्राम सफेद मूसली और 01 ग्राम कौंचबीज पाउडर के साथ सुबह के समय नाश्ता करने के एक घंटे बाद डिनर के एक घंटे बाद गुनगुने दूध के साथ लें।​

Credit: facebook

जरूरी सलाह

​बता दें कि ये सारी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट के माध्यम से जुटाई गई हैं। सलाह है कि आप किसी भी तरह के स्वास्थ्य लाभ के लिए अश्वगंधा का सेवन डॉक्टरी परामर्श के बाद ही करें।​

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: वेजिटेरियन के लिए मूंगदाल का बाप है ये देसी चीज, मसल्स में भर देगी प्रोटीन

Find out More