Sep 17, 2024

देसी जड़ी बूटियों का राजा कहलाता है ये काला पत्थर, खाते ही अंग-अंग में दौड़ जाता है करंट

Suneet Singh

जड़ी बूटियां

ऐसी बहुत सी जड़ी बूटियां हैं जो हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जड़ी बूटियों का राजा किसे कहते हैं।

Credit: facebook

शिलाजीत

शिलाजीत को जड़ी बूटियों का राजा कहा जाता है। यह हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाने वाला एक काला पदार्थ होता है।

Credit: facebook

मर्दाना ताकत में इजाफा

शिलाजीत से पुरुषों की संभोग क्षमता बढ़ने का दावा किया जाता है। हालांकि इसके अलावा भी शिलाजीत खाने के कई फायदे हैं।

Credit: facebook

पुरुषों के लिए शिलाजीत के फायदे

शिलाजीत की एक छोटी चम्मच मात्रा का सेवन आपकी मर्दानगी में चार चांद लगा देगा। दरअसल शिलाजीत में टेस्टोस्टोरोंस हार्मोन को बढ़ाने की क्षमता पाई जाती है।

Credit: facebook

अनिद्रा करता है दूर

शिलाजीत खाने से नींद ना आने की समस्या भी दूर होती है। इससे शरीर में चुस्ती बनी रहती है।

Credit: facebook

बढ़ाता है खून

शिलाजीत में भरपूर मात्रा में आयरन होता है जो शरीर में खून की कमी नहीं होने देता है।

Credit: facebook

रोग प्रतिरोधी शिलाजीत

बीमारियों से बचे रहने के लिए शिलाजीत इमूनिटी को भी मजबूत करता है।

Credit: facebook

एंटी ऑक्सिडेंट गुण

शिलाजीत एक बेहद दमदार एंटी-ऑक्सिडेंट की तरह काम करा है। इसलिए आप रोजाना शिलाजीत की थोड़ी-थोड़ी मात्रा का सेवन कर सकते हैं।

Credit: facebook

शिलाजीत के लाभ

इतने ढेर सारे गुणों के कारण ही शिलाजीत को जड़ी बूटियों का राजा कहा जाता है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: काजू-बादाम का बाप है ये छोटा सा ड्राई फ्रूट, खोखली हड्डियों में भर देता है जान

Find out More