Nov 22, 2022

सर्दियों में ये गलतियां भूलकर भी न करें शादीशुदा मर्द

Shivam Pandey

त्वचा होती है रूखी

सर्दियों में मर्दों की त्वचा काफी रूखी होती है। इस कारण स्किन पर मॉइस्चारइजिंग क्रीम और लोशन लगाए।

Credit: istock

मर्दों की त्वचा होती है रूखी

सर्दियों में मर्दों की त्वचा काफी रूखी होती है। इस कारण स्किन पर मॉइस्चारइजिंग क्रीम और लोशन लगाए।

Credit: istock

सेक्स लाइफ पर पड़ता है असर

सर्दियों के मौसम में पुरुषों का प्राइवेट पार्ट सिकुड़ जाता है। इससे सेक्स लाइफ में असर पड़ता है।

Credit: istock

बदल दें अपना साबुन

सर्दियों में शरीर में सूखापन एक बड़ी समस्या है। ऐसे में आप अपना साबुन बदल दें। हो सके तो माइश्चराइजिंग बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें।

Credit: istock

डी हाइड्रेशन का खतरा

सर्दियों में लोग पानी कम पीते हैं। इससे डी हाइड्रेशन का खतरा रहता है। पानी कम पीने से पुरुषों की त्वचा पर भी असर पड़ता है।

Credit: istock

शेव करते वक्त सावधानियां

सर्दियों में पुरुष शेव करते वक्त खास सावधानियां बरतनी होगी। हो सके तो नेचुरल शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

Credit: istock

गर्म पानी से नहाना हानिकारक

सर्दियों में नहाना एक समस्या होती है। आप यदि गर्म पानी से नहा रहे हैं तो ये त्वचा के लिए हानिकारक है। गर्म पानी से नहाने से त्वचा नेचुरल ऑयल खो देती है।

Credit: istock

शैंपू और कंडिशनर जरूर लगाएं

आप यदि दाढ़ी रख रहे हैं तो सर्दियों में उसे शैंपू और कंडिशनर जरूर लगाना चाहिए।

Credit: istock

जरूर लगाएं सनस्क्रीन

महिलाओं की तरह ही पुरुष भी सर्दियों में सनस्क्रीन लगाना चाहिए। इसे अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: सर्दियों में किसी दवा से कम नहीं है गुड़, इन बीमारियों को करता है दूर