पेट की गड़बड़ से मिलेगा झटपट आराम! देखें पेट के लिए रामबाण आसन

Jul 10, 2023

अवनि बागरोला

अधोमुख श्वानासन

पाचन तंत्र से जुड़ी कोई भी दिक्कत है तो उसे ठीक करने के लिए ये आसन जिसे डाउनवर्ड फेसिंग डॉग भी कहते हैं, की जा सकती है।

Credit: Pexels

पश्चिमोत्तानासन

इस आसन को करने से पूरे शरीर में खिंचाव होता है और कब्ज, खट्टी डकार की दिक्कत दूर हो सकती है।

Credit: Pexels

How to clean intestine

मरीच्यासन

इस तरह से शरीर को घूमाने से भी पाचन तंत्र एकदम दुरुस्त हो जाता है। इस आसन से ब्लड सर्कुलेशन सही होता है।

Credit: Pexels

धनुरासन

डाइजेशन को बेहतर को बनाने के लिए धनुरासन रामबाण है। इससे पेट के साथ साथ आपकी कमर भी एकदम बढ़िया हो जाएगी।

Credit: Pexels

सेतु बंध सर्वांगासन

ब्रिज पोज या सेतु बंध सर्वांगासन नियमित रूप से करने पर मेटाबॉलिज्म दुरुस्त होता है।

Credit: Pexels

त्रिकोणासन

कब्ज आदि की समस्या है तो ऐसे में त्रिकोणासन बहुत काम का आसन हो सकता है। इससे आंत संबंधित दिक्कत भी ठीक होती है।

Credit: Pexels

भूजंगासन

इस आसन को करने से पेट की चर्बी भी कम होती है और शरीर स्वस्थ्य बना रहता है।

Credit: Pexels

शवासन

डाइजेशन से जुड़ी दिक्कत में शवासन जैसा मामुली आसन भी असरदार होता है। ऐसे सीधे लेट जाने पर आपकी आंतों की सेहत सुधर जाएगी।

Credit: Pexels

फ्रॉग पोज

मेंढक जैसी पोजिशन वाला योग आसन करने पेट, लीवर, आंत एकदम दुरुस्त रहता है।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पीली हल्दी से ज्यादा काली हल्दी सेहत के लिए फायदेमंद, ऐसे करें इस्तेमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें