​लटकता पेट कम करने के लिए शिल्पा शेट्टी के फेवरेट आसन, जरूर करें ट्राई

Jun 17, 2023

अवनि बागरोला

शिल्पा सा फिगर

48 साल की उम्र में भी बी टाउन दीवा शिल्पा शेट्टी का फिगर किसी जवां मॉडल से कम नहीं है।

Credit: Pexels-Instagram

योगा से होगा

शिल्पा की फिटनेस का राज़ और कुछ नहीं बल्कि योग और ध्यान है। शिल्पा नियमित रूप से शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए योगासन करती हैं।

Credit: Pexels-Instagram

पेट की चर्बी

अगर आप भी लटकते पेट की समस्या से परेशान हैं और शिल्पा सी पतली कमरियां चाहते हैं, तो योगा से बहुत फर्क पड़ सकता है।

Credit: Pexels-Instagram

तनाव मुक्ति के लिए मलाइका अरोड़ा के योगासन

ताड़ासन

पेट की चर्बी कम करने के लिए ताड़ासन बहुत ही अच्छा योग माना जाता है। इसको आप हाइट बढ़ाने से लेकर अपना पॉश्चर सुधारने में भी उपयोग कर सकते हैं।

Credit: Pexels-Instagram

सूर्य नमस्कार

शिल्पा शेट्टी के मुताबिक सूर्य नमस्कार करने से भी बैली फैट बहुत जल्दी कम होता है। इस आसन से आपके पूरे शरीर में खिंचाव आ जाता है।

Credit: Pexels-Instagram

पवनमुक्तासन

पवनमुक्तासन को नियमित रूप से करने से भी पेट की चर्बी कट जाती है। आप इस आसन को करके अपनी कमर और गर्दन का दर्द भी ठीक कर सकते हैं।

Credit: Pexels-Instagram

नौकासन

सही तरीके से अगर आप नौकासन करते हैं, तो इससे आपकी कमर का एक्सट्रा फैट आसानी से कम हो जाएगा।

Credit: Pexels-Instagram

मेरु वक्रासन

पेट के फैट को कम करने में मेरु वक्रासन भी बहुत कारगर माना गया है। इस योगासन से आपकी कमर की दिक्कत भी दूर होगी।

Credit: Pexels-Instagram

​पादहस्तासन

इस आसन को करने से भी पेट की चर्बी कम हो जाती है।

Credit: Pexels-Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ranbir Kapoor ने ढाई साल से नहीं खाई रोटी, जानें क्या है उनका फिटनेस सीक्रट

ऐसी और स्टोरीज देखें