Oct 26, 2024

60 में चेहरे पर रहेगा 30 जैसा नूर, आज से खाना शुरू करें ये देसी चीजें

Vineet

उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता है। लेकिन आप लंबे समय तक जवां रह सकते हैं।

Credit: Instagram

Diwali Health Tips

आपको बता दें कि अगर आप अपनी डाइट का ध्यान रखें तो अपनी जवानी बनाए रख सकते हैं।

Credit: Instagram

Best Weight Loss Drink

हमारे किचन में कई ऐसी दैसी चीजें हैं जो आपको 60 में भी 30 जैसा जवां दिखने में मदद करेंगी।

Credit: Instagram

इन्हें डाइट में शामिल करके आप अपनी चेहरे पर 30 जैसा नूर वापस ला सकते हैं।

Credit: Instagram

केसर: अगर आप दूध में रोज 3-4 कली केसर की उबालकर पिएं इससे त्वचा पर निखार आएगा।

Credit: Instagram

तुलसी: आमतौर पर इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए इसका सेवन करते हैं, यह आपको जवां भी रखती है।

Credit: Instagram

डार्क चॉकलेट: यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और त्वचा को जल्दी बूढ़ा होने से रोकती है

Credit: Instagram

आंवला: अगर आप रोज एक आंवला खाएं तो यह इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही जवां रहने में मदद करेगा

Credit: Instagram

ड्राई फ्रूट: काजू, बादाम, अखरोट, पिस्ता आदि और कुछ बीज खाने से लंबे समय तक जवां रहते हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: प्रोटीन का सरताज कहलाते हैं ये फल, खाते ही मांसपेशियों में लाते हैं फुलावट