करोड़ों कमाकर भी भूखे पेट सोते हैं Ankur Warikoo? जानें ऐसी डाइट लेने की मजबूरी

May 22, 2024

अवनि बागरोला

अंकूर वारिकू

सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर और एंटरप्रेन्योर अंकूर वारिकू अपने काम के साथ साथ इन दिनों खतरनाक बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं।

Credit: Instagram

सुधारी हेल्थ

43 की उम्र में अंकूर ने बेहतरीन स्ट्रिक्ट और हेल्दी लाइफस्टाइल रूटीन फॉलो कर खुद को फिट बनाया है।

Credit: Instagram

फैट टू फिट

अंकूर ने संतुलन और नियम वाली जिंदगी जीकर वेट मैनेज किया है। उन्होने एक साल के अंदर ही खतरनाक वेट लूज किया है।

Credit: Instagram

घटाया इतना वजन

अंकूर ने डाइट और एक्सरसाइज कर एक साल में 10 किलो वजन कम किया है।

Credit: Instagram

खास मॉडल

अंकूर ने 3T मॉडल फॉलो कर वेट लूज किया है। ट्रैक, ट्रेन और ट्रांसफॉर्म वाला नुस्खा आजमा कर अंकूर ने कमाल किया है।

Credit: Instagram

ऐसी है डाइट

अंकूर सुबह 9:30 बजे ड्राई फ्रूट्स, प्रोटीन वाली डाइट लेते हैं। फिर 11 बजे नाश्ते में वे पनीर, टोफू, टेम्पेह या अंडे का सफेद भाग खाते हैं।

Credit: Instagram

लंच मैन्यू

अंकूर लंच में 4 बजे 2 रोटी खाते हैं, गेहूं, ज्वार, सोयाबीन की रोटी के साथ सब्जी, दाल, दही उन्हें काफी पसंद है। वे चावल नहीं खाते हैं।

Credit: Instagram

कैलोरी डेफिसिट

अंकूर ने खुद को कैलोरी डेफिसिट में रखकर वेट कम किया है।

Credit: Instagram

जमकर किया वर्कआउट

ऐसी ही हेल्दी संतुलित डाइट लेकर और वर्कआउट कर अंकूर ने वजन कम किया है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक वे रात का खाना भी स्किप करते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसे बनता है गरीबों का चिकन-मटन, वेज वाले भी सस्ते में खाते हैं थाली भर

ऐसी और स्टोरीज देखें