Oct 23, 2023

​​दिन भर में इतने लीटर दूध सफा चट कर जाते हैं MS Dhoni, जान लें फायदे-नुकसान

अवनि बागरोला

महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के एक्स कैप्टन एमएस धोनी के खेल, नियम और सादगी के बारे में आखिर कौन नहीं जानता है।

Credit: Instagram

फिटनेस फ्रीक

धोनी के खेल के साथ साथ उनके तीखे नैन नक्श और फिजिक की भी खूब चर्चा होती है। बता दें कि फिट रहने के लिए माही बहुत ही शानदार डाइट लेते हैं।

Credit: Instagram

घर का खाना

माही की डाइट में घर का खाना शामिल होता है, जो प्रोटीन, फैट, कार्ब्स से भरा हुआ था। धोनी को सिंपल और हेल्दी खाना खाना ही अच्छा लगता है।

Credit: Instagram

करते हैं चीटिंग

धोनी वैसे तो सिर्फ घर का हेल्दी ही खाते हैं, लेकिन कभी कभी चीट डेज के लिए उन्हें बटर चिकन खाना पसंद है।

Credit: Instagram

दूध के शौकीन

अच्छा खाना खाने के साथ एमएस को दूध पीने का और दूध की चीजें जैसे दही, पनीर, चीज खाने का भी शौक है।

Credit: Instagram

लीटरों में पीते हैं दूध

कई बार अफवाह उड़ी है कि, धोनी एक दिन में कम से कम 4-5 लीटर दूध पी जाते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने बताया था कि वे एक दिन में एक ही लीटर दूध पीते हैं।

Credit: Instagram

दूध के फायदे

दूध पीने के बहुत से फायदे होते हैं, इसमें मौजूद कैल्शियम, विटामिन डी 3 आपकी हड्डियों और मांसपेशियों के लिए कमाल होती है।

Credit: Instagram

रात में पिएं

रात को दूध पीने से वजन कंट्रोल में रहता है, ब्लड शुगर भी कम होता है, नींद अच्छी आती है।

Credit: Instagram

दूध के नुकसान

हालांकि दूध पीने के कई नुकसान भी होते हैं, इससे एलर्जी, किडनी स्टोन, आयरन की कमी, आंत की समस्या आदि हो सकती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पोषक तत्वों का पावरहाउस है यह सब्जी, छूने नहीं देगी कोई बीमारी​

ऐसी और स्टोरीज देखें