Nov 14, 2024
मुगल बादशाह अकबर ने 1565 में आगरा का मशहूर किला बनवाया। आगरा के इस किले को शाहजहां ने पूरा कराया।
Credit: Istock
इनके अलावा जयपुर के पास आमेर का किला है जो कि पहाड़ी पर स्थित है।
Credit: Istock
हैदराबाद का गोलकोंडा फोर्ट भी काइस दुर्ग का निर्माण वारंगल के राजा ने 14वीं शताब्दी में कराया था।
Credit: Istock
ग्वालियर और जैसलमेर के किलों को भी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं।
Credit: Istock
बीकानेर स्थित जूनागढ़ का किला भी काफी मशहूर है। इसे देखने के लिए बड़ी सख्या में पर्यटक आते हैं।
Credit: Istock
जोधपुर स्थित मेहरानगढ़ का किला भी काफी भव्य और बड़ा है।
Credit: Istock
दिल्ली का पुराना किला 1538 में बनना शुरू हुआ, इसका निर्माण हुमायूं और शेरशाह ने कराया।
Credit: Istock
कर्नाटक में टीपू सुल्तान ने 15वीं सदी में श्रीरंगापटनम में किला बनवाया।
Credit: Istock
17वीं सदी में शाहजहां ने दिल्ली में लाल किले का निर्माण कराया।
Credit: Istock
Thanks For Reading!
Find out More