Nov 14, 2024

मध्यकालीन भारत के 10 भव्य एवं मजबूत किले

Alok Rao

आगरा का किला

मुगल बादशाह अकबर ने 1565 में आगरा का मशहूर किला बनवाया। आगरा के इस किले को शाहजहां ने पूरा कराया।

Credit: Istock

आमेर का किला

इनके अलावा जयपुर के पास आमेर का किला है जो कि पहाड़ी पर स्थित है।

Credit: Istock

गोलकोंडा फोर्ट

हैदराबाद का गोलकोंडा फोर्ट भी काइस दुर्ग का निर्माण वारंगल के राजा ने 14वीं शताब्दी में कराया था।

Credit: Istock

ग्वालियर का किला

ग्वालियर और जैसलमेर के किलों को भी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

Credit: Istock

जूनागढ़ का किला

बीकानेर स्थित जूनागढ़ का किला भी काफी मशहूर है। इसे देखने के लिए बड़ी सख्या में पर्यटक आते हैं।

Credit: Istock

मेहरानगढ़ का किला

जोधपुर स्थित मेहरानगढ़ का किला भी काफी भव्य और बड़ा है।

Credit: Istock

पुराना किला

दिल्ली का पुराना किला 1538 में बनना शुरू हुआ, इसका निर्माण हुमायूं और शेरशाह ने कराया।

Credit: Istock

श्रीरंगापटनम का किला

कर्नाटक में टीपू सुल्तान ने 15वीं सदी में श्रीरंगापटनम में किला बनवाया।

Credit: Istock

लाल किला

17वीं सदी में शाहजहां ने दिल्ली में लाल किले का निर्माण कराया।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: क्या है ISRO का SPADEX मिशन, चाइना-अमेरिका की बराबरी करेगा भारत