कैसे हुआ था 13 दिसंबर 2001 का संसद पर हमला, कितने लोग हुए थे शहीद?

Amit Mandal

Dec 12, 2023

13 दिसंबर 2001 को हुआ हमला

13 दिसंबर 2001 के दिन संसद में सुबह शीतकालीन सत्र के दौरान आतंकी हमला हुआ। ये हमला लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद आतंकी ग्रुप के आंतकवादियों ने किया था।

Credit: PTI

आज की ताजा खबरें

8 सुरक्षाकर्मी शहीद

आतंकी हमले में 8 सुरक्षाकर्मी और 1 माली शहीद हुए थे। जवाबी कार्रवाई में कुल पांच आतंकी मारे गए थे।

Credit: PTI

सफेद एंबेसडर कार से संसद परिसर में घुसे

पांच आतंकवादी एके-47 लेकर एक सफेद एंबेसडर कार से संसद परिसर में घुसे थे। शांत ससंद परिसर में अचानक गोलियों की आवाजें गूंजने लगीं।

Credit: PTI

कार पर लाल बत्ती थी

आतंकियों की कार पर लाल बत्ती और होम मिनिस्ट्री का स्टीकर लगा हुआ था। संसद परिसर में एंट्री के बाद आतंकियों की कार बिल्डिंग के गेट नंबर 12 की तरफ बढ़ रही थी, तभी एक सुरक्षाकर्मी को शक हुआ।

Credit: PTI

तत्कालीन उप-राष्ट्रपति की गाड़ी से टकराई कार

सुरक्षाकर्मी ने कार को पीछे लौटने को कहा। तब तक कार तत्कालीन उप-राष्ट्रपति कृष्ण कांत के वाहन से टकरा चुकी थी। इसके बाद AK-47 से लैस आतंकियों ने कार से उतरते ही फायरिंग शुरू कर दी।

Credit: PTI

सभी आतंकी ढेर

फायरिंग शुरू होते ही संसद का अलार्म बज उठा, मुख्य भवन के सभी गेट्स बंद कर दिए गए। संसद में मौजूद जवानों ने चारों से तरफ से आतंकियों को घेर लिया। करीब आधे घंटे तक फायरिंग हुई और सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

Credit: PTI

हमले में 8 सुरक्षाकर्मियों सहित 9 शहीद

इस हमले में दिल्ली पुलिस के 5 जवान, CRPF की एक महिला कांस्टेबल, संसद वॉच एंड वार्ड सेक्शन के दो सुरक्षा सहायक, एक माली और एक फोटो पत्रकार शहीद हुए।

Credit: PTI

आडवाणी समेत 200 सांसद थे मौजूद

हमले के वक्त संसद में तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत करीब 200 सांसद और मंत्री संसद में मौजूद थे। सुरक्षाकर्मियों ने हमला होते ही इन्हें अन्य कमरे में भेजकर सुरक्षित कर दिया था।

Credit: PTI

आडवाणी समेत 200 सांसद थे मौजूद

हमले के वक्त संसद में तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत करीब 200 सांसद और मंत्री संसद में मौजूद थे। सुरक्षाकर्मियों ने हमला होते ही इन्हें अन्य कमरे में भेजकर सुरक्षित कर दिया था।

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोहन यादवः MP का OBC चेहरा, जिसका RSS-BJP से हुआ उभार

ऐसी और स्टोरीज देखें