Jun 3, 2024

UP की वो 5 सीटें... जहां बेटियों पर खेला गया दांव

Ayush Sinha

बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा यूपी के गोंडा से चुनाव लड़ रहीं।

Credit: Times Now Digital

श्रेया वर्मा

दिल्ली के रामजस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ऑनर्स करने वाली श्रेया वर्मा ने राजनीति की शिक्षा अपने बाबा और पिता से ली है।

Credit: Times Now Digital

तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज मछलीशहर से चुनाव लड़ रहीं।

Credit: Times Now Digital

प्रिया सरोज

तीन बार के सांसद और वर्तमान 2022 में मछलीशहर की केराकत सीट से विधायक तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज हैं।

Credit: Times Now Digital

मुनव्वर हसन की बेटी इकरा हसन कैराना सीट से चुनाव लड़ रहीं।

Credit: Times Now Digital

​इकरा हसन

कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन की मां तबस्सुम हसन, पिता मुनव्वर हसन और दादा अख्तर हसन सांसद रह चुके हैं।

Credit: Times Now Digital

अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी गाजीपुर से चुनाव लड़ रहीं।

Credit: Times Now Digital

नुसरत अंसारी

नुसरत अंसारी ने राजनीति में एंट्री लेने के साथ अपने पिता अफजाल अंसारी की जीत के लिए प्रचार करती देखी गईं।

Credit: Times Now Digital

अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव मां के चुनाव प्रचार में उतरीं।

Credit: Times Now Digital

डिंपल यादव

इस बार अदिति यादव अपनी मां डिंपल यादव के लिए जनता के बीच जाकर वोट मांगती नजर आईं। वो लंदन से पढ़ाई कर रही हैं।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये सीटें तय करेंगी नेताओं के बेटे-बेटियों की किस्मत

ऐसी और स्टोरीज देखें