Oct 1, 2022

इंडिया में 5G के साथ 'नए युग का आगाज'

Medha Chawla

IMC में पहना 'Jio Glass', लिया डेमो

PM मोदी ने बहुत तेज स्पीड की नेट सेवा देने वाली 5जी का शनिवार को इंडियन मोबाइल कांग्रेस के दौरान आगाज किया।

Credit: IANS

5G से बड़े स्तर पर खुलेंगे अवसर

उन्होंने दिल्ली के प्रगति मैदान में हुए कार्यक्रम में कहा कि यह एक नए युग की शुरुआत होने के साथ व्यापक अवसरों को भी दिखाता है।

Credit: IANS

समूचे देश में विस्तार का है प्लान

फिलहाल यह सेवा देश के कुछ चुनिंदा शहरों में मिलेगी, पर बाद में इसका विस्तार समूचे देश में किए जाने की योजना है।

Credit: IANS

'5जी के मामले में देश ने इतिहास रचा'

पीएम बोले- हम दूरसंचार की 2जी, 3जी व 4जी तकनीक के लिए दूसरे देशों पर निर्भर थे, पर 5जी के मामले में देश ने इतिहास रचा है।

Credit: IANS

2014 में 1 जीबी के लिए 300 रुपए, अब 10 रुपए शुल्क- PM

उन्होंने कहा कि 2014 में एक जीबी डेटा के लिए 300 रुपए खर्चने पड़ते थे, पर अब उसी डेटा का शुल्क 10 रुपये तक आ चुका है।

Credit: IANS

‘2जी और 5जी की नीयत में यही फर्क’

2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर विवाद का जिक्र करते हुए वह बोले, ‘‘2जी की नीयत और 5जी की नीयत में यही फर्क है।’’

Credit: IANS

Thanks For Reading!

Next: होटलनुमा चकाचक हो जाएंगे ये 199 रेलवे स्टेशन्स, देखें