Oct 13, 2023

एक हिंदू राजमिस्त्री ने बनाया था मक्का मस्जिद, 8000 मजदूरों ने 77 साल तक किया था काम

शिशुपाल कुमार

मक्का मस्जिद भारत के सबसे पुराने मस्जिदों में से एक है, सबसे बड़ी मस्जिदों में से भी एक

Credit: wikimedia-commons

इस मस्जिद की नींव भी सातवें क़ुतुब शाही सुल्तान मोहम्मद क़ुतुब ने 1616-17 में रखी थी

Credit: wikimedia-commons

लेकिन औरंगज़ेब के हमले की वजह से इस मस्जिद का काम बीच में ही रोकना पड़ा था

Credit: wikimedia-commons

जिसके बाद औरंगजेब के समय में ही मक्का मस्जिद का निर्माण पूरा हुआ था

Credit: wikimedia-commons

मक्का मस्जिद को बनाने में 8 हजार मजदूर और 77 वर्ष लगे थे

Credit: wikimedia-commons

इस मस्जिद में इस्लाम की सबसे पवित्र जगह मक्का की मिट्टी लगी हुई है

Credit: pixabay

लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस मस्जिद को बनाने वाला राज मिस्त्री एक हिंदू था

Credit: wikimedia-commons

इस मस्जिद के नक्शे को जिसने वास्तविक रूप दिया वो कोई मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू था

Credit: wikimedia-commons

इसी मस्जिद में हैदराबाद के निजाम और उनके परिवार के मकबरे भी हैं

Credit: wikimedia-commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की सबसे खतरनाक नदियां, पास गए तो मौत पक्की

ऐसी और स्टोरीज देखें