MCD में आप की बादशाहत लेकिन संदेश भी

ललित राय

Dec 7, 2022

बीजेपी बहुमत से दूर

अगर चुनावी नतीजों को देखें तो बीजेपी के खाते में रुझान और जीत समेत 106 सीट आती नजर आ रही है। 15 साल बाद बीजेपी निगम की सत्ता से बाहर है। लेकिन बीजेपी अपनी जीत के तौर पर देख रही है।

Credit: BCCL

आप के वादे आए काम

निगम चुनाव के नतीजों से साफ है कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरीके के वादे किए थे उस पर जनता ने मुहर लगाई है। कूड़े का नारा जो आप का हिट नारा था चलता हुआ नजर आ रहा है।

Credit: BCCL

बीजेपी के लिए सबक ?

आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बीजेपी सत्ता से बाहर है। लेकिन क्या इसे बीजेपी को खतरे के तौर पर लेना चाहिए। दरअसल सिख बहुल वार्ड में बीजेपी को आप के हाथों हार मिली है, लिहाजा बीजेपी को सतर्क होने की जरूरत है।

Credit: BCCL

कांग्रेस का अब तक का खराब प्रदर्शन

आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी को और पांच साल इंतजार करना होगा। कांग्रेस के सामने दहाई के आंकड़े तक पहुंचने की मुश्किल आन खड़ी है।

Credit: BCCL

दिल्ली एमसीडी में कुल 250 सीट

2022 से पहले दिल्ली नगर निगम तीन हिस्सों में बंटा हुआ था। लेकिन अब एकीकृत नगर निगम के लिए चुनाव कराए गए। इस दफा सीटों की संख्या में भी कमी की गई थी।

Credit: BCCL

आप के लिए संदेश

चुनाव नतीजों में जिस तरह से आप के कद्दावर चेहरों के इलाके में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है वो पार्टी के लिए चिंता का विषय हो सकता है। सत्येंद्र जैन और अमानतुल्लाह खान की विधानसभा में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है।

Credit: BCCL

क्या उत्तर पूर्व में ध्रुवीकरण हुआ

इसके साथ ही अगर दंगा प्रभावित इलाकों को देखें तो आप उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है। खासतौर से उत्तर पूर्वी दिल्ली में आप का प्रदर्शन खराब रहा है।

Credit: BCCL

आप को 42 फीसद वोट शेयर

आम आदमी पार्टी को करीब 42 फीसद मत मिले हैं। वहीं बीजेपी को 39 फीसद और कांग्रेस को 10 फीसद वोट मिले हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं बॉबी किन्नर,जिन्होंने दिल्ली में रच दिया इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें