आदित्य एल 1 ने धूल उड़ाते हुए सूरज के इलाके में किया प्रवेश, गाड़ दिया झंडा

शिशुपाल कुमार

Jan 6, 2024

भारत का सूर्य मिशन आदित्य एल 1 अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच गया है

Credit: isro

आदित्य एल 1 हेलो ऑर्बिट में स्थापित हो गया है, यहां से वो सूर्य पर नजर रखेगा

Credit: isro

इसरो ने कमांड देकर 6 जनवरी 2024 को यह कारनामा कर दिखाया है

Credit: isro

भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिसने सूर्य मिशन को सफल अंजाम दिया है

Credit: isro

आदित्य एल 1 पांच साल तक यहां रहकर सूर्य पर नजर रखेगा और उसका अध्ययन करेगा

Credit: isro

आदित्य एल1 पृथ्वी से 1.5 मिलियन किमी की दूरी पर रहकर अपने मिशन को अंजाम देगा

Credit: isro

थ्रस्टर्स की मदद से आदित्य एल-1 को हेलो ऑर्बिट में स्थापित किया गया

Credit: isro

निर्धारित बिंदू को एल1 प्वाइंट कहते हैं जो पृथ्वी और सूरज के बीच दूरी का 1 फीसदी हिस्सा है

Credit: isro

भारत के इस पहले सूर्य अध्ययन अभियान को इसरो ने 2 सितंबर को लॉन्च किया था।

Credit: isro

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: INDIAN ARMY के पास हैं कितने तरीके की तोप? सब एक से बढ़कर एक शानदार

ऐसी और स्टोरीज देखें