Dec 9, 2023

अंतरिक्ष में सूर्ययान ने उड़ा दिया गर्दा, सूर्य के नजदीक पहुंच खींच ली 11 रंगों में तस्वीर

शिशुपाल कुमार

एक के बाद एक सफलता

अंतरिक्ष में भारत का सूर्य मिशन लगातार एक के बाद सफलता हासिल कर रहा है

Credit: pti

हर कोई हैरान

भारत की सूर्ययान आदित्य एल1 ने अब सूर्य की ऐसी-ऐसी तस्वीरें निकलीं हैं कि हर कोई उसे देखकर हैरान है

Credit: isro

अलग-अलग रंगों में तस्वीर

आदित्य एल 1 में लगे पोलेड ने 11 अलग-अलग रंगों में सूर्य की तस्वीर निकाली है

Credit: isro

सूर्य की पहली पूर्ण-डिस्क तस्वीर

SUIT Payload ने पराबैंगनी तरंग दैर्ध्य के करीब सूर्य की पहली पूर्ण-डिस्क तस्वीरों को सफलतापूर्वक कैप्चर किया है

Credit: isro

SUIT का कमाल

इसरो ने कहा कि SUIT ने 200-400 एनएम तरंग दैर्ध्य रेंज में तस्वीरों को कैप्चर किया है

Credit: isro

सुलझेंगे रहस्य

इन तस्वीरों से सूर्य के कई रहस्य के सुलझने की उम्मीद की जा रही है

Credit: pixabay

2 सितंबर को लॉन्च

बता दें कि आदित्य एल1 को इसी साल 2 सितंबर को इसरो ने लॉन्च किया था

Credit: isro

पृथ्वी से 1.5 मिलियन किमी की दूरी

आदित्य एल1 पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी की दूरी पर जाकर सूर्य का अध्ययन करेगा

Credit: isro

भारत का पहला सूर्य मिशन

आदित्य एल 1 भारत का पहला सूर्य मिशन है, जिसे चंद्रयान3 के बाद लॉन्च किया गया था

Credit: isro

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंदिरा से माल्या तक...महुआ से पहले ये भी संसद से हो चुके निष्कासित

ऐसी और स्टोरीज देखें