Aero India में होगा एडवांस हथियारों का प्रदर्शन, दुनिया देखेगी भारत की ताकत

किशोर जोशी

Feb 13, 2023

एशिया का सबसे बड़ा एयर शो

बेंगलुरू में आज से एशिया का सबसे बड़ा एयर शो 'एयरो इंडिया 2023' की शुरूआत हो रही है जिसमें अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन होगा।

Credit: Twitter

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

13 से 17 फरवरी तक बेंगलुरू के वायु सेना स्टेशन येलहंका में होने वाले इस एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे।

Credit: ANI

भारत दिखाएगा अपनी ताकत

इस एयर शो के माध्यम से हवाई क्षेत्र में भारत अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगा।

Credit: ANI

98 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

पांच-दिवसीय इस प्रदर्शनी में 809 रक्षा कंपनियों के अलावा 98 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Credit: Twitter

मिल सकता है भारी निवेश

एयरो इंडिया में लगभग 250 बिजनेस-टू-बिजनेस समझौते होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 75,000 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त होने का अनुमान है।

Credit: Twitter

200 से अधिक हथियारों का प्रदर्शन

एयरो इंडिया में 200 से अधिक आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा।

Credit: Timesnow Hindi

ये हथियार दिखाएंगे हवा में अपना जलवा

एयर शो के दौरान पांचवी पीढ़ी के फाइटर जेट सुखोई, लाइट टेक्टिकल फाइटर एयरक्राफ्ट और आधुनिक ड्रोन्स हवा में अपना करतब दिखाएंगे।

Credit: Timesnow Hindi

एरियल रिफ्यूलिंग टैंकर भी शामिल

एयर शो में रूस मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन, एरियल रिफ्यूलिंग टैंकर, सुखोई 35 फाइटर जेट, सुखोई 30 एसएमई और मिग 35डी मल्टीरेल फ्रंटलाइन प्लेन दम दिखाएंगे

Credit: Timesnow Hindi

भारत का दम देखेगी दुनिया

एयर शो में विमानन के क्षेत्र में भारत के विकास और इसकी रक्षा क्षमताओं को दर्शाया जाएगा।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: NSA Ajit Doval के सिर्फ एक कदम से पाकिस्तान की उड़ी नींद

ऐसी और स्टोरीज देखें