Feb 13, 2023
बेंगलुरू में आज से एशिया का सबसे बड़ा एयर शो 'एयरो इंडिया 2023' की शुरूआत हो रही है जिसमें अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन होगा।
Credit: Twitter
13 से 17 फरवरी तक बेंगलुरू के वायु सेना स्टेशन येलहंका में होने वाले इस एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे।
Credit: ANI
इस एयर शो के माध्यम से हवाई क्षेत्र में भारत अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगा।
Credit: ANI
पांच-दिवसीय इस प्रदर्शनी में 809 रक्षा कंपनियों के अलावा 98 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
Credit: Twitter
एयरो इंडिया में लगभग 250 बिजनेस-टू-बिजनेस समझौते होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 75,000 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त होने का अनुमान है।
Credit: Twitter
एयरो इंडिया में 200 से अधिक आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा।
Credit: Timesnow Hindi
एयर शो के दौरान पांचवी पीढ़ी के फाइटर जेट सुखोई, लाइट टेक्टिकल फाइटर एयरक्राफ्ट और आधुनिक ड्रोन्स हवा में अपना करतब दिखाएंगे।
Credit: Timesnow Hindi
एयर शो में रूस मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन, एरियल रिफ्यूलिंग टैंकर, सुखोई 35 फाइटर जेट, सुखोई 30 एसएमई और मिग 35डी मल्टीरेल फ्रंटलाइन प्लेन दम दिखाएंगे
Credit: Timesnow Hindi
एयर शो में विमानन के क्षेत्र में भारत के विकास और इसकी रक्षा क्षमताओं को दर्शाया जाएगा।
Credit: Timesnow Hindi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स