सीता, हनुमान, श्रीकृष्ण, रावण के बाद क्या अब संसद पहुंचेंगे 'टीवी के राम'!

Ravi Vaish

Apr 3, 2024

​लोकसभा चुनाव 2024​

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में खासी गहमा-गहमी है पार्टियों ने चुनावी समर में ताकत झोंक दी है

Credit: canva

​टीवी जगत के भी कुछ चेहरे​

इस लोकसभा चुनाव में फिल्म और टीवी जगत के भी कुछ चेहरे मैदान में हैं

Credit: canva

​राम की भूमिका​

टीवी पर 80 के दशक में आने वाले 'रामायण' सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं

Credit: canva

Arun Net Worth

​किरदारों की इतनी ज्यादा लोकप्रियता​

गौर हो कि टीवी सीरियल 'रामायण' के कुछ किरदारों की इतनी ज्यादा लोकप्रियता थी कि वो सांसद बन चुके हैं

Credit: canva

​सीता का किरदार​

टीवी की सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया 1991 में गुजरात के वडोदरा से बीजेपी के टिकट पर जीतकर संसद पहुंची थीं

Credit: canva

रावण का किरदार

वहीं रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी भी साल 1991 में गुजरात के साबरकांठा से बीजेपी सांसद बने थे

Credit: canva

​हनुमान का किरदार​

वहीं रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह को भी बीजेपी ने साल 2003 में राज्यसभा भेजा था

Credit: canva

​कृष्ण बने नीतीश भारद्वाज​

यही नहीं 'महाभारत' धारावाहिक में कृष्ण बने नीतीश भारद्वाज भी बीजेपी के टिकट पर 1996 में जमशेदपुर से लोकसभा के लिए चुने गए थे

Credit: canva

​किरदार को लोग आज भी याद करते हैं​

हालांकि दारा सिंह और अरविंद त्रिवेदी का अब निधन हो चुका है पर उनके किरदार को लोग आज भी याद करते हैं

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक नींबू की कीमत 50 हजार फिर भी मारामारी, वजह करती है हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें