रवि वैश्य
Nov 9, 2022
11 नवंबर को पीएम बेंगलुरु केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे
Credit: Twitter
टर्मिनल 2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में डिज़ाइन है
Credit: Twitter
इस एयरपोर्ट का डिजाइन 'Walk in the Garden'जैसा है
Credit: Twitter
यात्रियों को यहां गार्डन का एहसास होगा, इसको ऐसे ही डिजाइन किया गया है
Credit: Twitter
यात्री 10,000+ वर्गमीटर की हरी दीवारों, लटकते बगीचों और गार्डन्स का लुत्फ लेंगे
Credit: Twitter
इन गार्डन्स को स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके भारत में बनाया गया है।
Credit: Twitter
पैसेंजर हैंडलिंग के साथ-साथ इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुना हो जाएंगे
Credit: Twitter
अभी 2.5 करोड़ सालाना पैसेंजर हैंडलिंग क्षमता है जो 5-6 करोड़ तक हो जाएगी
Credit: Twitter
हवाई अड्डे ने अक्षय ऊर्जा के 100% उपयोग के साथ स्थिरता में एक बेंचमार्क बनाया है
Credit: Twitter
इस एयरपोर्ट का नाम बेंगलुरू के संस्थापक केपे गौड़ा I के नाम पर है
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स