इस मुगल बादशाह को थी 'पीने की लत', रोज पी जाता था इतनी शराब

Ravi Vaish

Jan 24, 2025

​मुगल​


भारत के इतिहास में मुगलों का काफी बड़ा जिक्र आता है कुछ को अच्छे तो कुछ को उनकी बुरी आदतों की वजह से याद करते हैं

Credit: wikimedia/social media

​जहांगीर​

मुगल बादशाह जहांगीर जिसे सलीम के नाम से भी जानते हैं वो अकबर का बेटा था उसे शराब की लत थी

Credit: wikimedia/social media

​शराब का शौक​

जहांगीर ने अपनी आत्मकथा में जिक्र किया है कि काफी कम उम्र में ही उसे शराब का शौक लग गया था

Credit: wikimedia/social media

​जहांगीर की आत्मकथा​

जहांगीर की आत्मकथा तुज़्क-ए-जहाँगीरी में जहांगीर की शराब की लत का साफ जिक्र है

Credit: wikimedia/social media

You may also like

महाकुंभ से क्यों वापस चली गईं वायरल गर्ल...
ताज महल ही नहीं ये किला भी कहलाता है मोह...

​रोजाना 20 प्याले शराब​

उसमें लिखा गया है कि वो रोजाना 20 प्याले शराब पी जाता था, इसमें से कुछ प्याला शराब दिन में तो कुछ शराब के प्याले रात में पीता था

Credit: wikimedia/social media

​कश्मीर से बर्फ मंगाता था​

यह भी जिक्र है कि जहांगीर अपनी शराब के लिए बर्फ कश्मीर से मंगाता था

Credit: wikimedia/social media

​शिकार​

कहते हैं कि एक बार शिकार करते वक्त जहांगीर बेहद थक गया तो किसी ने शराब का सेवन करने की सलाह दी

Credit: wikimedia/social media

​रोज ही पीने लगा​

जहांगीर ने ऐसा ही किया फिर तो उसे शराब को स्वाद इतना पसंद आया कि रोज ही पीने लगा और उसे लत लग गई

Credit: wikimedia/social media

​अफीम की आदत​

बाद में सेहत पर बुरा असर पड़ने पर हकीम की सलाह पर शराब का सेवन कम किया था, इस पर उसने अफीम का सेवन शुरू कर दिया

Credit: wikimedia/social media

​अस्थमा का शिकार​

जहांगीर ने शराब पीना तो कम कर दिया, लेकिन इसकी जगह अफीम का नशा करने लगा जिससे वह अस्थमा का शिकार हो गया

Credit: wikimedia/social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महाकुंभ से क्यों वापस चली गईं वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया

ऐसी और स्टोरीज देखें