Jan 24, 2025
भारत के इतिहास में मुगलों का काफी बड़ा जिक्र आता है कुछ को अच्छे तो कुछ को उनकी बुरी आदतों की वजह से याद करते हैं
Credit: wikimedia/social media
मुगल बादशाह जहांगीर जिसे सलीम के नाम से भी जानते हैं वो अकबर का बेटा था उसे शराब की लत थी
Credit: wikimedia/social media
जहांगीर ने अपनी आत्मकथा में जिक्र किया है कि काफी कम उम्र में ही उसे शराब का शौक लग गया था
Credit: wikimedia/social media
जहांगीर की आत्मकथा तुज़्क-ए-जहाँगीरी में जहांगीर की शराब की लत का साफ जिक्र है
Credit: wikimedia/social media
उसमें लिखा गया है कि वो रोजाना 20 प्याले शराब पी जाता था, इसमें से कुछ प्याला शराब दिन में तो कुछ शराब के प्याले रात में पीता था
Credit: wikimedia/social media
यह भी जिक्र है कि जहांगीर अपनी शराब के लिए बर्फ कश्मीर से मंगाता था
Credit: wikimedia/social media
कहते हैं कि एक बार शिकार करते वक्त जहांगीर बेहद थक गया तो किसी ने शराब का सेवन करने की सलाह दी
Credit: wikimedia/social media
जहांगीर ने ऐसा ही किया फिर तो उसे शराब को स्वाद इतना पसंद आया कि रोज ही पीने लगा और उसे लत लग गई
Credit: wikimedia/social media
बाद में सेहत पर बुरा असर पड़ने पर हकीम की सलाह पर शराब का सेवन कम किया था, इस पर उसने अफीम का सेवन शुरू कर दिया
Credit: wikimedia/social media
जहांगीर ने शराब पीना तो कम कर दिया, लेकिन इसकी जगह अफीम का नशा करने लगा जिससे वह अस्थमा का शिकार हो गया
Credit: wikimedia/social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स