Aug 19, 2024

अमृत भारत एक्सप्रेस... किराया कम, स्पीड बढ़िया और फुल मजा

Ravi Vaish

​लंबी दूरी के लिए दो तरह की ट्रेनें डिजाइन ​

भारतीय रेलवे द्वारा लंबी दूरी के लिए दो तरह की ट्रेनें डिजाइन की गई हैं

Credit: social-media_canva

​'वंदे भारत स्लीपर' और 'वंदे साधारण एक्सप्रेस'​

'वंदे भारत स्लीपर' और 'वंदे साधारण एक्सप्रेस', पहली ट्रेन एसी है तो वंदे साधारण नॉन एसी

Credit: social-media_canva

​जहां वेटिंग की समस्या ज्यादा है​

वंदे साधारण एक्सप्रेस को उन रूटों पर चलाया जा रहा है जहां वेटिंग की समस्या ज्यादा है

Credit: social-media_canva

​वंदे साधारण एक्सप्रेस का बदला नाम ​

बता दें कि वंदे साधारण एक्सप्रेस का नाम बदलकर 'अमृत भारत एक्सप्रेस' रख दिया गया है

Credit: social-media_canva

​जिन्हें यात्रा का किफ़ायती विकल्प चाहिए​

अमृत भारत एक्सप्रेस उन यात्रियों को ध्यान में रखकर बनी है जिन्हें यात्रा का किफ़ायती विकल्प चाहिए

Credit: social-media_canva

​आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन

ये Non AC Push Pull Train है, इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगा है

Credit: social-media_canva

इसकी स्पीड 130 KM प्रतिघंटा है

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्पीड है जो 130 KM प्रतिघंटा है

Credit: social-media_canva

​स्पीड ज्यादा स्टॉप भी कम​

यानी इस ट्रेन की स्पीड भी ज्यादा होगी वहीं इसके स्टॉप भी कम रखे गए हैं

Credit: social-media_canva

​ऑटोमेटिक दरवाजे,सीसीटीवी कैमरे ये सब है​

वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही इनमें ऑटोमेटिक दरवाजे,सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम वॉशरूम, सेंसर नल, LED लाइट भी है

Credit: social-media_canva

​आठ जनरल कोच और दो लगेज कोच​

इसमें 12 स्लीपर नॉन-एसी कोच, आठ जनरल कोच और दो लगेज कोच हैं

Credit: social-media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में कितने लोगों के पास अपना हेलीकॉप्टर है?

ऐसी और स्टोरीज देखें