Amrit Bharat Express: सीसीटीवी कैमरा, मॉर्डन टॉयलेट, सुविधाओं से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस

Ravi Vaish

Feb 20, 2024

​अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फोकस​

वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद रेल मंत्रालय का अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फोकस है

Credit: Canva/-Social-Media

​ 50 और अमृत भारत ट्रेनों की मंजूरी​

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि देश में 50 और अमृत भारत ट्रेनों की मंजूरी दी गई है

Credit: Canva/-Social-Media

इसमें कोई भी AC कोच नहीं हैं

अमृत भारत एक्सप्रेस गरीब रथ की तरह आम लोगों के लिए चलाई गई हैं, इसमें कोई भी AC कोच नहीं हैं

Credit: Canva/-Social-Media

​इस ट्रेन में पुश-पुल तकनीक ​

इस ट्रेन में पुश-पुल तकनीक है, यानी आगे और पीछे दोनों जगहों पर इंजन है, ट्रेन में यात्रियों को झटके नहीं लगते हैं

Credit: Canva/-Social-Media

​ट्रेन का किराया ​

इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले दी गयी सुविधाओं के हिसाब से कम है

Credit: Canva/-Social-Media

​हर सीट के पास चार्जिंग प्वाइंट ​

ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग प्वाइंट दिया है, वहीं यात्रियों को बॉटल होल्डर की भी सुविधा मुहैया कराई है

Credit: Canva/-Social-Media

​ट्रेन में CCTV कैमरा ​

ट्रेन में CCTV कैमरा से लेकर, मॉर्डन टॉयलेट सेंसर वाटर टैप की सुविधा एलईडी लाइट, सीसीटीवी भी है

Credit: canva/-social-media

​दो अमृत भारत ट्रेनों लॉन्च हुईं​

हाल ही में दो अमृत भारत ट्रेनों लॉन्च हुईं एक अयोध्या से दरभंगा तक दूसरी ट्रेन मालदा से बेंगलुरु के बीच है

Credit: Canva/-Social-Media

​ट्रेन का रंग केसरिया और ग्रे ​

ट्रेन का रंग केसरिया और ग्रे रखा है, कुल 22 कोच में से 12 सेकंड क्लास कोच और 8 जनरल क्लास कोच हैं

Credit: Canva/-Social-Media

Amrit Bharat Express Train: अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर अब फोकस है, ट्रेन में आकर्षक डिज़ाइन वाली सीटें, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली ये सब होगा, Know Amrit Bharat Express Train Facilities, Ticket Price, Route and More Details