Feb 7, 2023

Amrit Udyan में ये चीजें देख लीं तो आपका दिल 'गार्डन-गार्डन' हो जाएगा!

Medha Chawla

अमृत उद्यान में क्या है प्वॉइंट ऑफ अट्रैक्शन

राष्ट्रपति भवन परिसर में बना अमृत उद्यान यूं तो अपने आप में खास है पर इसमें कुछ ऐसे हिस्से हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं।

Credit: IANS

200 साल पुराना है यह पेड़

उद्यान में आपको शीशम (Dalbergia sissoo) का एक पेड़ मिलेगा, जो कि 200 बरस से भी पुराना है।

Credit: IANS

हर्बल और बोंसाई गार्डन में मिलेंगी ये चीजें

हर्बल गार्डन वाले सेक्शन में आपको हर्बल, एरोमैटिक और मेडिसिनल प्लांट्स हैं, जबकि बोंसाई गार्डन में दशकों पुराने बोंसाई हैं।

Credit: IANS

संगीत का इस लोकेशन पर उठाएं लुत्फ

आप थोड़ा आगे बढ़ेंगे तो आपको वहां म्यूजिकल फाउंटेन मिलेगा, जहां मधुर संगीत के बीच फव्वारे का आनंद लेने को मिलेगा।

Credit: IANS

ट्यूलिप से लेकर दिखेंगे मारीगोल्ड फूल

उद्यान के पूर्वी लॉन में आपको ट्यूलिप, डहलिया, फ्रीसिया, मारीगोल्ड और पानसीज़ सरीखे खूबसूरत फूल देखने को मिलेंगे।

Credit: IANS

120 वैरायटी से अधिक के मिलेंगे गुलाब

वहीं, सेंट्रल लॉन में फ्लोरल कार्पेट के साथ लगभग गुलाब की 120 वैरायटी नजर आएंगी। लॉन्ग गार्डन में छोटी नारंगी और हैंगिंग बास्केट्स हैं।

Credit: IANS

...तो इस दिन उद्यान में नहीं मिलती है एंट्री

उद्यान वाले परिसर में एक फूड कोर्ट भी हैं। हालांकि, हर सोमवार को उद्यान बंद रहता है।

Credit: IANS

Thanks For Reading!

Next: बिहार में रेलवे ट्रैक ही ले उड़े चोर,समस्तीपुर में 2 KM लंबी पटरी हुई गायब