Feb 7, 2023
राष्ट्रपति भवन परिसर में बना अमृत उद्यान यूं तो अपने आप में खास है पर इसमें कुछ ऐसे हिस्से हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं।
Credit: IANS
उद्यान में आपको शीशम (Dalbergia sissoo) का एक पेड़ मिलेगा, जो कि 200 बरस से भी पुराना है।
Credit: IANS
हर्बल गार्डन वाले सेक्शन में आपको हर्बल, एरोमैटिक और मेडिसिनल प्लांट्स हैं, जबकि बोंसाई गार्डन में दशकों पुराने बोंसाई हैं।
Credit: IANS
आप थोड़ा आगे बढ़ेंगे तो आपको वहां म्यूजिकल फाउंटेन मिलेगा, जहां मधुर संगीत के बीच फव्वारे का आनंद लेने को मिलेगा।
Credit: IANS
उद्यान के पूर्वी लॉन में आपको ट्यूलिप, डहलिया, फ्रीसिया, मारीगोल्ड और पानसीज़ सरीखे खूबसूरत फूल देखने को मिलेंगे।
Credit: IANS
वहीं, सेंट्रल लॉन में फ्लोरल कार्पेट के साथ लगभग गुलाब की 120 वैरायटी नजर आएंगी। लॉन्ग गार्डन में छोटी नारंगी और हैंगिंग बास्केट्स हैं।
Credit: IANS
उद्यान वाले परिसर में एक फूड कोर्ट भी हैं। हालांकि, हर सोमवार को उद्यान बंद रहता है।
Credit: IANS
Thanks For Reading!
Find out More