Jan 28, 2023
मुगल गार्डन दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के परिसर में स्थित है।
Credit: Timesnow Hindi
मुगल गार्डन देशी-विदेशी फूलों का शानदार बाग है।
Credit: Timesnow Hindi
मुगल गार्डन में ट्यूलिप, गुलाब, समेत कई किस्म के फूलों की प्रजातियां हैं। यहां 15 एकड़ में फैला हुआ है।
Credit: iStock
जब भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाई गई तब अंग्रेजों ने राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन का निर्माण किया।
Credit: iStock
ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडविन लूटियंस ने मुगल गार्डन का नक्शा बनाया। 1917 में मुगल गार्डन के डिजाइन तैयार किया गया।
Credit: Timesnow Hindi
मुगल गार्डन को भारतीय संस्कृति और मुगलशैली में बनाया गया।
Credit: Timesnow Hindi
दिल्ली में रायसीना की पहाड़ी पर मुगल गार्डन 1928 में बनकर तैयार हुआ।
Credit: Timesnow Hindi
अंग्रेजी शासक ने वायसराय के लिए फूलों का बाग मुगल गार्डन बनवाया था।
Credit: iStock
देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने मुगल गार्डन को आम लोगों के लिए खोला।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!
Find out More