Jan 28, 2023

Amrit Udyan: जब अंग्रेजों ने बनवाया तो क्यों रखा गया मुगल गार्डन नाम

Ramanuj Singh

राष्ट्रपति भवन के परिसर में है मुगल गार्डन

मुगल गार्डन दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के परिसर में स्थित है।

Credit: Timesnow Hindi

देशी-विदेशी फूलों का है शानदार बाग

मुगल गार्डन देशी-विदेशी फूलों का शानदार बाग है।

Credit: Timesnow Hindi

ट्यूलिप, गुलाब समेत कई किस्मों के फूल

मुगल गार्डन में ट्यूलिप, गुलाब, समेत कई किस्म के फूलों की प्रजातियां हैं। यहां 15 एकड़ में फैला हुआ है।

Credit: iStock

अंग्रेजों ने बनवाया था मुगल गार्डन

जब भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाई गई तब अंग्रेजों ने राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन का निर्माण किया।

Credit: iStock

अंग्रेज लूटियंस ने तैयार किया था नक्शा

ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडविन लूटियंस ने मुगल गार्डन का नक्शा बनाया। 1917 में मुगल गार्डन के डिजाइन तैयार किया गया।

Credit: Timesnow Hindi

भारतीय संस्कृति और मुगलशैली बना

मुगल गार्डन को भारतीय संस्कृति और मुगलशैली में बनाया गया।

Credit: Timesnow Hindi

1928 में बनकर तैयार हुआ मुगल गार्डन

दिल्ली में रायसीना की पहाड़ी पर मुगल गार्डन 1928 में बनकर तैयार हुआ।

Credit: Timesnow Hindi

वायसराय के लिए बनवाया गया था मुगल गार्डन

अंग्रेजी शासक ने वायसराय के लिए फूलों का बाग मुगल गार्डन बनवाया था।

Credit: iStock

पहले राष्ट्रपति ने आम लोगों के लिए खोला

देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने मुगल गार्डन को आम लोगों के लिए खोला।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: 17 सुरंग और 35 पुल...हिमालय के नीचे स्टेशन; ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से सफर होगा आसान