Mar 19, 2023

दुबई से अजनाला: अमृतपाल की पूरी कहानी​

Pranjul Srivastava

नाक में किया दम

30 साल के एक युवा अमृतपाल ने पूरी पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नाक में दम कर रखा है।

Credit: ANI

भगोड़ा घोषित हुआ अमृतपाल

उसे भगोड़ा तक घोषित कर दिया गया है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापे भी मारे जा रहे हैं। यह अमृतपाल के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Credit: ANI

एक सामान्य युवा था अमृतपाल

दिलचस्प बात यह है कि एक साल पहले तक अमृतपाल एक सीधा-साधा युवा था, जो सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताता था।

Credit: ANI

दुबई में था खालिस्तानी समर्थक

फरवरी, 2022 तक अमृतपाल दुबई में रहता था और वहां के तौर-तरीकों का पालन करता था, लेकिन इसी साल उसका जीवन पूरी तरह बदल गया।

Credit: ANI

बीते साल भारत लौटा

15 फरवरी, 2022 को पंजाबी अभिनेता और तत्कालीन वारिस पंजाब दे प्रमुख दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद वह भारत लौटा।

Credit: PTI

वारिस पंजाब दे का प्रमुख बना

29 सितंबर, 2022 को मोगा जिले के रोड गांव में आयोजित एक समारोह में उसे वारिस पंजाब दे का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया।

Credit: PTI

जब चर्चा में आया

अमृतपाल सिंह पहली बार 24 फरवरी को चर्चा में आया, जब अजनाला में उसने अपने साथी की रिहाई के लिए पुलिस स्टेशन पर धावा बोला। इस दौरान झड़व में छह पुलिसकर्मी घायल हुए।

Credit: PTI

आईएसआई से जुड़े तार

अब खुफिया एजेंसियों ने भी अमृतपाल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एजेंसियों के मुताबिक, उसका सीधा कनेक्शन पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई से है।

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: ये है भारत की सबसे धीमी ट्रेन...इसका सफर जीत लेगा दिल