Dec 21, 2024

दिल्ली में यमुना के अलावा भी थी एक नदी, जो अब है गंदा नाला

Ravi Vaish

लोग नदियों की पूजा करते हैं

नदियों हमारे देश भारत में बेहद उंचा स्थान दिया गया है और उन्हें जीवनदायनी का दर्जा दिया है लोग उनकी पूजा करते हैं

Credit: social-media_canva

भारत में गंगा, यमुना, बह्मपुत्र, कावेरी, नर्मदा जैसी नदियां

भारत में गंगा, यमुना, गोदावरी, बह्मपुत्र, कावेरी, नर्मदा, कृष्णा, महानदी जैसी अहम और पवित्र नदियों का खासी संख्या है

Credit: social-media_canva

यमुना नदी की चर्चा उसके प्रदूषण को लेकर ज्यादा है

यमुना नदी जो दिल्ली में बहती है उसके बारे में तो सभी जानते हैं, हांलाकि इसकी चर्चा उसके प्रदूषण को लेकर ज्यादा होती है

Credit: social-media_canva

जो अब बड़े नाले में बदल गई है

क्या आपको पता है कि देश की राजधानी दिल्ली में यमुना के अलावा भी एक और प्राचीन नदी थी जो अब बड़े नाले में बदल गई है

Credit: social-media_canva

नजफगढ़ नाले की अलग ही पहचान

अब तो दिल्ली वाले नजफगढ़ नाले को शहर के गंदे पानी के सबसे बड़े निकासी के माध्यम के तौर पर जानते हैं पर इसकी भी अपनी एक कहानी है

Credit: social-media_canva

नजफगढ़ नाला ही कभी साहिबी नदी था

बहुत कम लोगों को इस बात का पता होगा कि ये दिल्ली का ये नजफगढ़ नाला ही कभी साहिबी नदी हुआ करता था

Credit: social-media_canva

साहिबी नदी यहां से निकलती है

साहिबी नदी राजस्थान के सीकर जिले के कस्बे अजीतगढ़ के पूर्व में स्थित धाराजी के मंदिर के पास से निकलती है

Credit: social-media_canva

राजस्थान से लेकर दिल्ली तक इस नदी की लंबाई

राजस्थान से लेकर दिल्ली तक इस नदी की लंबाई तकरीबन 300 किलोमीटर हुआ करती थी

Credit: social-media_canva

अलवर से यह दिल्ली में प्रवेश करती थी

यह नदी राजस्थान के अलवर से यह दिल्ली में प्रवेश करती थी और सीधे यमुना नदी में जाकर मिलती थी

Credit: social-media_canva

अब इसे नजफगढ़ नाले के रूप में जानते हैं

दिल्ली के बड़े नालों की गंदगी से बहाव कम हो गया फिर यह नदी के बजाय बड़ा नाला बन गई इसकी पहचान नजफगढ़ नाले के रूप में है

Credit: social-media_canva

Thanks For Reading!

Next: भारत का अनोखा गांव, जहां कुत्ता-बिल्ली नहीं बल्कि घरों में कोबरा पालते हैं लोग