Jan 30, 2023
अनामिका अर्फ आशा देवी सारस्वत की स्टोरी किसी फिल्मी कहानी जैसी है जो अर्श से फर्श पर आने की है। आशा बताती हैं कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उन्होंने कभी बीकॉम किया था।
Credit: iStock
इंडिया टुडे से बात करते हुए आशा देवी कहती हैं कि वह कभी दिल्ली की सबसे अमीर महिला थी और परिवार सिल्वर का होलसेल का कारोबार करता था।
Credit: iStock
आशा देवी कहती हैं, 'मेरी सास ने मुझे घर से निकाल दिया था क्योंकि वो गिरफ्तार हो गई थीं। मेरा पति भारत का सबसे बड़ा स्मगलर था।'आशा देवी कहती हैं कि हमारी नौ गाड़ियां थी और तीन ड्राइवर थे।
Credit: iStock
आशा देवी के मुताबिक, कभी सिविल लाइंस में उसकी साढ़े नौ करोड़ की कोठी थी और स्टील के बर्तन में एक बार खाना खाने पर फेंक देती थी तथा चांदी के बर्तन में खाती थी।
Credit: iStock
आशा देवी बताती हैं, 'कभी मैं अशोका होटल में खाने के बाद मसाले की चाय ओबेराय होटल में पीती थी।'
Credit: iStock
आशा देवी बताती हें कि मैं अघोऱी साधु बन गई और ऋषिकेश रहने लगी। आशा देवी के मन में आत्महत्या करने का खयाल आया लेकिन वो दिल्ली लौट आईं।
Credit: iStock
बकौल आशा देवी, 'मैंने घाट-घाट का पानी पीया है, मैं जीबी रोड तक गई वैश्या बनने। मैंने सोचा वैश्या बन जाऊंगी लेकिन ये नहीं पता था कि ये काम करना पड़ेगा।'
Credit: iStock
आशा देवी कहती हैं कि मोदी जी उन्हें पहचानते हैं। बकौल आशा देवी, मेरी और पीएम मोदी की मां की शक्ल मिलती है। मोदी जी मुझे देखकर रूक जाते थे। मैंने उनसे कहा था कि आप एक दिन भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
Credit: iStock
आशा देवी के मुताबिक, उनकी मोरारजी देसाई के साथ फिल्म बनी है। आशा देवी कहती हैं, 'मेरी शादी दिल्ली में हुई थी और चेम्सफोर्ड क्लब में रिशेप्शसन हुआ था जहां मोरार जी देसाई आए थे।'
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More