Jan 30, 2023

अरबपति रही यह महिला कभी कोठियों और गाड़ियों की थी मालकिन, आज सड़क पर..

किशोर जोशी

फिल्मी कहानी से कम नहीं है आशा की स्टोरी

अनामिका अर्फ आशा देवी सारस्वत की स्टोरी किसी फिल्मी कहानी जैसी है जो अर्श से फर्श पर आने की है। आशा बताती हैं कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उन्होंने कभी बीकॉम किया था।

Credit: iStock

कभी दिल्ली थी दिल्ली की सबसे अमीर महिला

इंडिया टुडे से बात करते हुए आशा देवी कहती हैं कि वह कभी दिल्ली की सबसे अमीर महिला थी और परिवार सिल्वर का होलसेल का कारोबार करता था।

Credit: iStock

सास ने निकाला घर से

आशा देवी कहती हैं, 'मेरी सास ने मुझे घर से निकाल दिया था क्योंकि वो गिरफ्तार हो गई थीं। मेरा पति भारत का सबसे बड़ा स्मगलर था।'आशा देवी कहती हैं कि हमारी नौ गाड़ियां थी और तीन ड्राइवर थे।

Credit: iStock

चांदी के बर्तन पर सर्व होता था खाना

आशा देवी के मुताबिक, कभी सिविल लाइंस में उसकी साढ़े नौ करोड़ की कोठी थी और स्टील के बर्तन में एक बार खाना खाने पर फेंक देती थी तथा चांदी के बर्तन में खाती थी।

Credit: iStock

फाइव स्टार होटलों में होता था लंच डिनर

आशा देवी बताती हैं, 'कभी मैं अशोका होटल में खाने के बाद मसाले की चाय ओबेराय होटल में पीती थी।'

Credit: iStock

जब अघोरी साधु बन गई आशा देवी

आशा देवी बताती हें कि मैं अघोऱी साधु बन गई और ऋषिकेश रहने लगी। आशा देवी के मन में आत्महत्या करने का खयाल आया लेकिन वो दिल्ली लौट आईं।

Credit: iStock

वैश्या बनने गई जीबी रोड

बकौल आशा देवी, 'मैंने घाट-घाट का पानी पीया है, मैं जीबी रोड तक गई वैश्या बनने। मैंने सोचा वैश्या बन जाऊंगी लेकिन ये नहीं पता था कि ये काम करना पड़ेगा।'

Credit: iStock

मोदी को लेकर अजब दावा

आशा देवी कहती हैं कि मोदी जी उन्हें पहचानते हैं। बकौल आशा देवी, मेरी और पीएम मोदी की मां की शक्ल मिलती है। मोदी जी मुझे देखकर रूक जाते थे। मैंने उनसे कहा था कि आप एक दिन भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Credit: iStock

मोरारजी देसाई को लेकर कही ये बात

आशा देवी के मुताबिक, उनकी मोरारजी देसाई के साथ फिल्म बनी है। आशा देवी कहती हैं, 'मेरी शादी दिल्ली में हुई थी और चेम्सफोर्ड क्लब में रिशेप्शसन हुआ था जहां मोरार जी देसाई आए थे।'

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अमीर मंत्रियों में थे नब दास, मंदिर को दान किए थे स्वर्ण कलश