Feb 14, 2023
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव बिष्ट की लव स्टोरी भी एक फिल्मी कहानी की तरह है।
Credit: Timesnow Hindi
अपर्णा यादव और प्रतीक यादव की मुलाकात स्कूलिंग के दौरान हुई। अपर्णा यादव को उस समय पता नहीं था कि प्रतीक मुलायम के बेटे हैं।
Credit: Timesnow Hindi
प्रतीक और अपर्णा दोनों अलग-अलग स्कूलों में थे लेकिन, कॉमन फ्रेंड्स के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और दोनों दोस्त बन गए।
Credit: Timesnow Hindi
दोस्ती के दौरान प्रतीक अपर्णा को दिल दे बैठे थे लेकिन हिम्मत नहीं हो पा रही थी इजहार करने की।
Credit: Timesnow Hindi
उन दिनों मोबाइल फोन का भी उतना चलन नहीं था ऐसे में बर्थडे पार्टी में प्रतीक ने अपर्णा से उनका ई-मेल आईडी मांगा और फिर ई-मेल से इजहार कर दिया।
Credit: Timesnow Hindi
कुछ दिन बाद अपर्णा ने जब अपना मेल चेक किया तो वो हैरान रह गई, प्रतीक के कई मेल आए थे और उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया था।
Credit: Timesnow Hindi
अपर्णा और प्रतीक ने एक दूसरे को 11 साल तक डेट किया। इसके बाद साल 2012 में परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी हुई
Credit: Timesnow Hindi
अपर्णा और प्रतीक की शादी बेहद हाई प्रोफाइल शादी थी जिसमें फिल्मी जगत के अलावा कई उद्योगपतियों ने शिरकत की थी।
Credit: Timesnow Hindi
अपर्णा यादव और प्रतीक की दो बेटियां हैं। प्रतीक जहां रियल स्टेट और फिटनेस का बिजनेस करते हैं वहीं अपर्णा बीजेपी में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
Credit: Timesnow Hindi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स