Aug 2, 2023
जब कलाम ने समझाया कुंवारे होने का मतलब, कायल हो गए अटल बिहारी
प्रांजुल श्रीवास्तवअटल बिहारी वाजपेयी और एपीजे अब्दुल कलाम देश की राजनीति में ऐसी शख्सियत रहे हैं, जिन्हें जनता से खूब प्यार मिला है।
Nuh Violence updateअटल बिहारी जहां देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री थे, तो अब्दुल कलाम को जनता का राष्ट्रपति कहा जाता था।
इन दोनों राजनेताओं में एक बात कॉमन थी कि दोनों ने शादी नहीं की थी और वे कुंवारे थे।
हालांकि, दोनों के बारे में एक किस्सा काफी मशहूर है कि जब दोनों के बीच कुंवारेपन को लेकर बहस छिड़ गई थी।
बात तब की है जब अब्दुल कलाम 18 जून, 2002 को राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे।
कलाम साहब पर्चा भर ही रहे थे, तभी वाजपेई ने उनके साथ कुंवारेपन को लेकर मजाक किया।
अटल जी ने कहा कि अब आप भी मेरी तरह कुंवारे हैं। मतलब देश का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों कुंवारे हैं।
हाजिरजवाबी कलाम ने तुरंत अटल जी को टोका और कहा, प्रधानमंत्री महोदय मैं न सिर्फ कुंवारा हूं बल्कि ब्रह्मचारी भी हूं।
Thanks For Reading!
Next: ये है भारत की सबसे साफ नदी, देखकर अमेरिका-यूरोप भी शरमा जाए
Find out More