Jan 31, 2023
कभी एक वक्त वो था जब आसाराम के चरणों में देश के बड़े-बड़े नेता शीश झुकाया करते थे, आसाराम के अनुनायियों की तादाद काफी ज्यादा है
एक वक्त आज है जब आसाराम (Asaram) जोधपुर जेल की चारदीवारी के पीछे है और उनके खिलाफ दर्ज मामलों की सुनवाई हो रही ह
आसाराम को बलात्कार मामले में आजीवन कारावास (Asaram life imprisonment) की सजा सुनाई गई है, गुजरात के सेशन्स कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है
दो बहनों ने आसाराम और उसके बेटे नारायन साई के खिलाफ बलात्कार (asaram rape case) का आरोप लगाया था
छोटी बहन के आरोप को नारायन साई को आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है
धमकी और हमलों से गवाहों को खामोश करने की कोशिश की गई और गवाहों को धमकियां मिलने का दौर शुरू हुआ
सितंबर 2013 में आसाराम के खिलाफ एक केस की सुनवाई कर रहे सेशन जज मनोज कुमार व्यास को कथित तौर पर धमकी दी गई थी
साल 2014 से 2015 के बीच कई गवाहों को धमकियां मिली, कई गवाहों पर हमले किए गए और कुछ की हत्या कर दी गई, ऐसा कहा जाता है
आसाराम बापू इस समय एक अन्य मामले में जोधपुर जेल में बंद है आसाराम को 2018 में दुष्कर्म और अन्य अपराधों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी
गंभीर बीमारियों से जूझ रहे आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी
अब रेप के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा मिली है गांधीनगर सेशन कोर्ट ने ये सजा सुनाई है
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स