'अंग्रेजी' ने कराई थी अटल-आडवाणी की दोस्ती, 65 साल तक निभाया साथ

Ravi Vaish

Feb 3, 2024

​कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं ​

भारतीय राजनीति को लेकर कहा जाता है कि यहां कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता है

Credit: social-media

​दोनों की दोस्ती करीब 65 साल तक रही​

लेकिन यहां पर अटल-आडवाणी की दोस्ती की मिसाल दी जाती है, दोनों की दोस्ती करीब 65 साल तक रही

Credit: social-media

​ लालकृष्ण आडवाणी को 'भारत रत्न'​

मोदी सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी को 'भारत रत्न' ( Bharat Ratna Lal Krishna Advani) देने का ऐलान किया है

Credit: social-media

​यात्रा में बहुत कुछ बदलाव हुए​

कहा जाता है कि भारतीय जनसंघ से बीजेपी बनने तक की यात्रा में बहुत कुछ बदलाव हुए

Credit: social-media

​अटल और आडवाणी की अटूट दोस्ती​

बस नहीं बदली तो अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की अटूट दोस्ती

Credit: social-media

​अटल और आडवाणी दोनों को मिलाया था​

बताते हैं कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय ने अटल और आडवाणी दोनों को मिलाया था

Credit: social-media

​आडवाणी की अंग्रेजी बहुत अच्छी थी​

आडवाणी की अंग्रेजी बहुत अच्छी थी जिससे वो अटल जी को दिल्ली के लुटियंस में फैले 'अंग्रेजी कल्चर' से अच्छे से वाकिफ करवा सके

Credit: social-media

​अटल-आडवाणी युग का आगाज ​

अटल जी के सहयोग से आडवाणी बीजेपी के अध्यक्ष बने और इस तरह अटल-आडवाणी युग का आगाज हुआ

Credit: social-media

​'राम मंदिर' के लिए सोमनाथ से अयोध्या के लिए 'रथ यात्रा' ​

आडवाणी ने 'राम मंदिर' के लिए सोमनाथ से अयोध्या के लिए 'रथ यात्रा' निकाली थी, उन्हें इस बीच बिहार में गिरफ्तार किया गया था

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जानिए लाल कृष्ण आडवाणी के परिवार को जिसने हर पल दिया साथ

ऐसी और स्टोरीज देखें