इस शहर में बार-बार घूमने के लिए जाते थे अटल बिहारी वाजपेयी, था खास लगाव

शिशुपाल कुमार

Aug 10, 2023

अटल बिहारी वाजपेयी, भारत के पूर्व पीएम का पसंदीदा शहर कोई समुद्री बीच वाला शहर नहीं था

Credit: BCCL

अगर आप सोच रहे हों कि वो कोई विदेशी डेस्टिनेशन पर छुट्टियां बिताने जाते थे

Credit: wikipedia

या फिर गोवा- शिमला, दार्जिलिंग जैसी जगह जाते थे तो आप गलत हैं

Credit: BJP

वाजपेयी का पसंदीदा डेस्टिनेशन एक गांव था, जहां के लोग हर साल उनका इंतजार करते थे

Credit: BCCL

यह गांव हिमाचल प्रदेश के मनाली में के पास प्रीणी के नाम से जाना जाता था

Credit: pixabay

अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बनने के बाद लगभग हर साल प्रीणी गांव आते थे

Credit: PTI

इस गांव के लोग भी उनका खूब ख्याल रखते थे, उनके आने का हर साल इंतजार करते थे

Credit: pmo

वाजपेयी को यहां से इतना लगाव था कि उन्होंने यहां एक टनल का तोहफा भी दिया था

Credit: BCCL

जिसे आज अटल टनल के नाम से जाना जाता है, जो 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खून के आंसू रुलाती है ये नदी, जब उफनती है तो घरों में छा जाता है सन्नाटा

ऐसी और स्टोरीज देखें