​जिस Zigana Pistol से मारा गया अतीक वही खोलेगी 'हत्या का राज'!​

Apr 19, 2023

By: Ravi Vaish

​अतीक अहमद की हत्‍या 'जिगाना' पिस्‍टल से​

उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्‍या मेड इन तुर्किये 'जिगाना' पिस्‍टल (zigana pistol) से हुई, नामी गैंगस्‍टर्स के बीच यह पिस्‍टल बेहद लोकप्रिय है

Credit: BCCL

​जिगाना पिस्टल अहम कड़ी​

माफिया अतीक और अशरफ मर्डर में जिस तुर्किये मेड जिगाना पिस्टल से अंजाम दिया गया, वह पिस्टल ही अहम कड़ी साबित होगी, ऐसा कहा जा रहा है

Credit: Twitter

​बिश्नोई गैंग के संपर्क में था शूटर्स अरुण​

शूटर्स के तार लॉरेंस गैंग से जुड़ रहे हैं जानकारी के मुताबिक वारदात में शामिल शूटर अरुण के खिलाफ पानीपत में एफआईआर दर्ज है वह लारेंस बिश्नोई गैंग के लोगों के संपर्क में था

Credit: BCCL

​पिस्टल ही खोलेगी अतीक की मौत का राज!​

जिस जिगाना पिस्टल (zigana pistol) से अंजाम दिया गया वह पिस्टल ही साजिशकर्ताओं तक ले जाने की सबसे अहम कड़ी साबित होगी

Credit: Twitter

​जिगाना पिस्‍टल 'मेड इन तुर्किये'​

बताते हैं कि जिगाना पिस्‍टल को तुर्की में बनाया जाता है। इनकी कीमत 5 से 7 लाख रुपये (zigana pistol price) के बीच पड़ती है

Credit: Twitter

​खासियतों से भरी है जिगाना पिस्टल​

जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल अतीक के खिलाफ हुआ, वो इसका zigana F सेमी आटोमैटिक मॉडल है, जिसमें 15 बुलेट्स एक साथ चलाई जा सकती हैं

Credit: BCCL

​जिगाना जाम नहीं होती​

हथियारों के जानकार बताते हैं कि 'ये (zigana pistol) जाम या लॉक नहीं होती और एक बार में 15 से लेकर 17 राउंड फायर कर सकती हैं और ये ना ही गर्म होती है

Credit: BCCL

​सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जिगाना पिस्टल?​

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी इसी तरह के पिस्टल के इस्तेमाल की बात कही जाती है, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है

Credit: BCCL

​शूटर 9 MM पिस्टल के साथ पकड़े गए​

साल 2021 में गोगी-बिश्नोई गुट के कुछ शूटर 9 MM पिस्टल के साथ पकड़े गए इनमें zigana भी थी, उनके पास से काफी संख्या में इसके कारतूस भी मिले थे

Credit: Twitter

ये काफी अहम कड़ी मानी जा रही है

Zigana Pistol का इस्तेमाल अतीक की हत्या में हुआ, इस केस को सुलझाने में ये काफी अहम कड़ी मानी जा रही है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Shaista Parveen: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कैसे बनी 'मोस्ट वांटेड'

ऐसी और स्टोरीज देखें