Nov 23, 2023
दवा-घी, तेल से लेकर ऐप तक...यूं सुर्खियों में आए रामदेव: जानें, कब-कब क्या हुआ
अभिषेक गुप्तायोग गुरु रामदेव हर्बल प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक भी हैं।
पतंजलि के कुछ प्रोडक्ट्स के "भ्रामक" दावों को लेकर वह फिर से सुर्खियों में आए हैं।
हालांकि, स्वदेशी को बढ़ावा देने की बात करने वाले रामदेव का विवादों से पुराना नाता रहा है।
वह इससे पहले दवा, घी-तेल और ऐप से जुड़े मुद्दों के चलते चर्चा में रहे हैं। जानिए:
2006 में आरोप लगा था कि पतंजलि की दवा में हड्डियां हैं, पर कंपनी ने इससे इन्कार किया था।
2016 में पतंजलि के सरसों तेल पर भी सवालिया निशान लगे थे। आरोप था कि इसका ऐड झूठा है।
2018 में पतंजलि वॉट्सऐप को टक्कर देने को स्वदेशी मैसेजिंग ऐप किम्भो लाया था।
फिर मई 2021 में बाबा रामदेव ने एलोपैथी को "बेवकूफ विज्ञान" करार दिया था।
कोरोना काल में रामदेव की पतंजलि की लाई कोरोनिल टैबलेट पर भी खूब विवाद हुआ था।
नवंबर 2022 में पतंजलि को पांच दवाओं का प्रोडक्शन रोकने और ऐड्स हटाने को कहा गया था।
2022 में पतंजलि के गाय वाले घी को लेकर भी मिलावट की बात सामने आई थी, जिस पर विवाद हुआ था।
Thanks For Reading!
Next: आने वाली है नई सेना! जहां मिलिट्री की मनाही, वहां दुश्मनों को करेगी चित
Find out More