Feb 2, 2023

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का यह है 'सक्सेस मंत्र', औरों से बनाता है अलग

Medha Chawla

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं धीरेंद्र शास्त्री

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 26 बरस के हैं, पर कम ही समय में वह बेहद लोकप्रिय हुए हैं।

उम्र कम, पर बात में वजन ज्यादा!

देखने में वह भले ही छोटे लगते हों, मगर अपनी बातों और तर्कों से वह दूसरों पर गंभीर घाव करते हैं।

क्या है बागेश्वर सरकार की यूएसपी?

सोशल मीडिया के दौर में वह बेहद कम समय में लोकप्रिय हुए और उनकी सफलता के पीछे उनका बातचीत करने का अलहदा अंदाज भी उनकी यूएसपी कहलाता है।

सीरियस संतों से बिल्कुल अलग है अंदाज

शास्त्री के लिए इसे सक्सेस मंत्र भी कहा जा सकता है, जो कि उन्हें और सीरियस संतों और बाबाओं से बिल्कुल अलग कर देता है।

देसी हो या अंग्रेजी...लगाते हैं हल्के-फुल्के ठहाके

दरअसल, शास्त्री अपने दरबार में जनता से संवाद के दौरान न सिर्फ हिंदी बल्कि देसी और अंग्रेजों भाषा में बीच-बीच में ठहाके लगाते हैं।

ठेठ अंदाज में बांध देते हैं ठठरी

वह कई दफा अपनी हल्की-फुल्की कॉमेडी और जोक्स से ठेठ अंदाज में ठठरी बांध देते हैं।

श्रद्धालुओं को भी खूब भाता है अंदाज

अपने संकट और समस्याएं लेकर उनके पास पहुंचने वाले श्रद्धालु भी दरबार में तब कुछ हल्के-फुल्के हंसी के रंगों का आनंद ले लेते हैं।

Thanks For Reading!

Next: अचानाक बाबा विश्वनाथ के दर पर पहुंचे अनंत अंबानी, किया जलाभिषेक