Nov 21, 2022

Bageshwar Dham:जानें बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री की ये खास बातें

रवि वैश्य

बागेश्वर धाम की प्रसिद्धि दिन-ब दिन बढ़ती ही जा रही है

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से ज्यादा उनकी पहचान 'बागेश्वर धाम' के रूप में है

Credit: Twitter/bageshwardham

बागेश्वर धाम में लगता है भक्तों का भारी तांता

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 'दिव्य दरबार' में अर्जी लगाने वालों की भारी भीड़ लगती है

Credit: Twitter/bageshwardham

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विदेश तक में नाम है

26 साल के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का देश ही नहीं बल्कि विदेश तक में नाम है

Credit: Twitter/bageshwardham

पूरा नाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है

बागेश्वर महाराज का पूरा नाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है, उनके भक्तों की भारी तादाद है

Credit: Twitter/bageshwardham

इस गांव में हनुमानजी का मंदिर है

इसे बालाजी और 'बागेश्वर धाम' नाम से जाना जाता है

Credit: Twitter/bageshwardham

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को हुआ था

धीरेंद्र शास्त्री सबसे बड़े हैं उनसे छोटा एक भाई और एक बहन है जिसकी शादी हो गई है

Credit: Twitter/bageshwardham

कभी गांव में भगवान सत्यनारायण की कथा सुनाते थे

छतरपुर के गढ़ा निवासी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कभी गांव में भगवान सत्यनारायण की कथा सुनाते थे

Credit: Twitter/bageshwardham

इस दिव्य दरबार में लोग अर्जी लगाने लगे

लोगों की मन की बात को बेहद सहज तरीके से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बताते हैं

Credit: Twitter/bageshwardham

दिव्य दरबार का प्रसारण सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर

इस व्यवस्था से उनके दरबार में आने वालों की भीड़ कई गुना हो गई और बढ़ती ही जा रही है

Credit: Twitter/bageshwardham

दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम से टोकन लेना पड़ता है

इस टोकन वाले को पर्चे में अपना नाम, मोबाइल नंबर और पता लिखकर बागेश्वर धाम में जमा होता है

Credit: Twitter/bageshwardham

इस वजह से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इतनी प्रसिद्धि पाई

लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नों को और उनकी समस्याओं को बिना बताए ही एक पर्ची पर लिख दिया जाता है

Credit: Twitter/bageshwardham

संत शिरोमणि, वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन और वर्ल्ड बुक ऑफ यूरोप से सम्मानित

इस साल उन्हें लंदन की संसद में 3 अवॉर्ड संत शिरोमणि, वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन से सम्मानित किया गया

Credit: Twitter/bageshwardham

Thanks For Reading!

Next: टिक पाएगा चाचा-भतीजे का 'चुनावी' प्यार

Find out More