Bageshwar Dham वाले धीरेंद्र शास्त्री का मुसलमानों से कनेक्शन?
किशोर जोशी
बागेश्वर धाम पर लगा ये आरोप
बागेश्वर धाम के Dhirendra Shastri जो सनातन धर्म की बात करते हैं उनके ऊपर अंधविश्वास को बढ़ाने का आरोप लग रहा है।
Credit: Instagram
धीरेंद्र शास्त्री ने कही ये बात
वहीं धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि घर वापसी करवाने की वजह से उन्हें टारगेट किया जा रहा है।
Credit: Facebook
बहनों से की थी अपील
एक वीडियो जो धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, कि मेरी बहनों अगर शादी करनी है तो भले ही किसी काना, लूला लंगड़ा को स्वीकार कर लेना लेकिन दूस धर्म में शादी मत करना।
Credit: Facebook
लव जिहाद को लेकर लोगों से अपील
धीरेंद्र शास्त्री लोगों से अपील करते हुए कहते हैं, 'सपने में भी दूसरे धर्म में शादी करने की मत सोचना क्योंकि वो कलावा बांधकर आएगा लेकिन लव जिहाद का शिकार बनाएगा। इसका पुरजोर विरोध करना।'
Credit: Facebook
करते हैं धर्म की रक्षा की बात
धीरेंद्र शास्त्री अक्सर धर्म की बात करते हैं और धर्म की रक्षा करने की बात करते हैं जिसके बाद उन पर हमले तेज हो गए हैं।
Credit: Facebook
धीरेंद्र शास्त्री का मुस्लिम दोस्त
धीरेंद्र शास्त्री खुद ये स्वीकार कर चुके हैं कि उनकी बहन की शादी का खर्च उनके मुस्लिम मित्र शेख मुबारक ने उठाया था।
Credit: Facebook
शास्त्री ने कही थी मुबारक शेख को लेकर ये बात
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा 'शेख मुबारक ने मेरी बहन की शादी के दौरान कहा कि आपको किसी चिंता करने की जरूरत नहीं है। शेख ने मेरी उस समय मदद की जब मुझे कोई नहीं जानता था आज ये मदद 20 करोड़ से भी ज्यादा है।'
Credit: Facebook
कथा सुनाने के दौरान की बातें होती हैं वायरल
धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा के दौरान कई बार भावुक भी हो जाते हैं और माता पिता की सेवा करने की बात भी कहते हैं।
Credit: Facebook
जया किशोरी को मानते हैं बहन!
एक इंटरव्यूके दौरान बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनकी जया किशोरी से कभी मुलाकात नहीं हुई है। वो जया किशोरी को अपनी बहन की तरह देखते हैं।
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: यह नेता बना भारत का सबसे हैंडसम मुख्यमंत्री, जानिए अन्य की पोजीशन