Jan 23, 2023

'चमत्कार' वाले बागेश्वर धाम सरकार ने बताया कि कब करेंगे शादी

किशोर जोशी

कब करेंगे शादी ?

इन दिनों विवादों में आए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर भी चर्चा हो रही है कि वो शादी कब करेंगे ? बागेश्वर सरकार अगर शादी करेंगे तो किससे करेंगे।

Credit: Facebook

27 साल के हैं बागेश्वर धाम सरकार

भक्त हो या आम इंसान, हर किसी के जेहन में बागेश्वर धाम सरकार की शादी को लेकर सवाल कौंध रहे हैं, वजह है उनकी उम्र। उनके गुरु शादी की बात कह चुके हैं ।

Credit: Facebook

बागेश्वर सरकार की दीवानगी

पत्रकारों के शादी से जुड़े सवाल भी उन्होंने टालने की कोशिश नहीं की। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद शादी को लेकर बड़ी बात कही है।

Credit: Facebook

शादी करेंगे जरूर- बाबा बागेश्वर धाम

खुद धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं विवाह बड़ी खतरनाक चीज है, न्यूज़ पर मेरी शादी रोज हो रही है और हम शादी जरूर करेंगे।

Credit: Facebook

गुरु ने लगाई थी ये मुहर

छतरपुर में रामभद्राचार्य ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अविवाहित रहने की अफवाहों पर विराम लगाया था और गुरु की इसी बात पर खुद बागेश्वर सरकार ने मुहर लगाई ।

Credit: Facebook

देवकीनंदन ठाकुर ने भी छेड़ी थी शादी की बात

एक बार देवकीनंदन ठाकुर से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मुलाकात हुई । तो वहां भी उनकी शादी का जिक्र छिड़ा ।

Credit: Facebook

जरूर करेंगे शादी

पत्रकारों ने जब भी बागेश्वर धाम सरकार से शादी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हम शादी जरूर करेंगे लेकिन कब करेंगे ये अभी नहीं बताएंगे।

Credit: Facebook

जल्द देंगे खुशखबरी

दिसंबर 2022 में दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर उन्होंने कहा था, 'भक्त तो बालाजी के हैं, बहुत जल्द खुश खबर मिलेगी। दो साल के अंदर।'

Credit: Facebook

Thanks For Reading!

Next: जब बागेश्वर महाराज ने ब्रिटेन की संसद में लगवाए जय श्री राम के नारे