Jan 23, 2023
इन दिनों विवादों में आए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर भी चर्चा हो रही है कि वो शादी कब करेंगे ? बागेश्वर सरकार अगर शादी करेंगे तो किससे करेंगे।
Credit: Facebook
भक्त हो या आम इंसान, हर किसी के जेहन में बागेश्वर धाम सरकार की शादी को लेकर सवाल कौंध रहे हैं, वजह है उनकी उम्र। उनके गुरु शादी की बात कह चुके हैं ।
Credit: Facebook
पत्रकारों के शादी से जुड़े सवाल भी उन्होंने टालने की कोशिश नहीं की। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद शादी को लेकर बड़ी बात कही है।
Credit: Facebook
खुद धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं विवाह बड़ी खतरनाक चीज है, न्यूज़ पर मेरी शादी रोज हो रही है और हम शादी जरूर करेंगे।
Credit: Facebook
छतरपुर में रामभद्राचार्य ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अविवाहित रहने की अफवाहों पर विराम लगाया था और गुरु की इसी बात पर खुद बागेश्वर सरकार ने मुहर लगाई ।
Credit: Facebook
एक बार देवकीनंदन ठाकुर से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मुलाकात हुई । तो वहां भी उनकी शादी का जिक्र छिड़ा ।
Credit: Facebook
पत्रकारों ने जब भी बागेश्वर धाम सरकार से शादी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हम शादी जरूर करेंगे लेकिन कब करेंगे ये अभी नहीं बताएंगे।
Credit: Facebook
दिसंबर 2022 में दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर उन्होंने कहा था, 'भक्त तो बालाजी के हैं, बहुत जल्द खुश खबर मिलेगी। दो साल के अंदर।'
Credit: Facebook
Thanks For Reading!
Find out More