Jan 16, 2025

झांसी की रानी से पहले इस भारतीय रानी ने दिखाई दिलेरी,अंग्रेजों के छुड़ा दिए छक्के

Alok Rao

रानी वेलू नचियार

रानी वेलू नचियार रामनाथपुरम के राजा चेल्लमुत्थू विजयरागुनाथ सेथुपति की इकलौती संतान थीं।

Credit: Meta-AI

अस्त्र-शस्त्रों का पूरा ज्ञान था

किसी भी राजा की तरह रानी वेलू नचियार को भी अस्त्र-शस्त्रों का पूरा ज्ञान था।

Credit: Meta-AI

बचपन में ही ट्रेनिंग मिली

मार्शल आर्ट, घुड़सवारी, तीरंदाजी, सिलंबम (स्टिक फाइट) में उन्हें बचपन में ही ट्रेनिंग मिल चुकी थी।

Credit: Meta-AI

कई भाषाएं जानती थीं वेलू

रानी वेलू नचियार को न केवल हिंदी बल्कि तमिल, अंग्रेजी, फ्रेंच और उर्दू जैसी कई भाषाओं का पूरा ज्ञान था।

Credit: Meta-AI

रानी वेलू को अपना सबकुछ छोड़ना पड़ा

अंग्रेजों की चंगुल से बचने के लिए रानी वेलू को अपना सबकुछ छोड़ना पड़ा।

Credit: Meta-AI

महिलाओं की सेना बनाई

अंग्रेजों को धूल चटाने के लिए उन्होंने महिलाओं की एक सेना बनाई और उसका नाम उदयाल रखा।

Credit: Meta-AI

सेना को युद्धों में प्रशिक्षित किया

अपनी महिला सेनाओं को विभिन्न प्रकार के युद्धों में प्रशिक्षित किया।

Credit: Meta-AI

शिवगंगा प्रांत को फिर से जीतना शुरू किया

अपनी महिला सेना के साथ रानी वेलू शिवगंगा प्रांत को फिर से जीतना शुरू किया और अपने किले में घुसकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए।

Credit: Meta-AI

अपना राज्य दोबारा हासिल किया

1780 में अपने राज्य को वापस से हासिल करने में सफलता हासिल की।

Credit: Meta-AI

Thanks For Reading!

Next: महाकुंभ में बाबाओं से ज्यादा सुर्खियां बटोर रही ये लड़की