Ravi Vaish
Mar 12, 2025
मुगलों ने भारत में कई सालों तक राज किया है और उनके अच्छे और बुरे कामों के आधार पर उनको याद किया जाता है
Credit: wikipedia/social media
मुगलों की सत्ता भारत में भले ही लंबे समय तक रही हो पर रही वहीं दिल्ली मे एक हिंदू राजा था जिसने दिल्ली पर राज किया
Credit: wikipedia/social media
मुगलों से पहले दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले अंतिम हिंदू शासक हेमचन्द्र विक्रमादित्य थे, जिन्हें हेमू भी कहा जाता है
Credit: wikipedia/social media
हेमचन्द्र विक्रमादित्य उर्फ हेमू 16वीं शताब्दी में दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले अंतिम हिंदू शासक थे
Credit: wikipedia/social media
हेमू ने सूरी राजवंश के आदिल शाह सूरी के प्रधानमंत्री और जनरल के रूप में कार्य किया उसने आदिल शाह के लिए कई लड़ाइयां जीती थीं
Credit: wikipedia/social media
हेमू एक शानदार योद्धा होने के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी थे, बताते हैं कि दुश्मन भी उनके युद्ध कौशल का लोहा मानते थे
Credit: wikipedia/social media
हेमू ने 7 अक्टूबर 1556 को पानीपत के दूसरे युद्ध में मुगल सेना को हराने के बाद दिल्ली पर अधिकार कर लिया और खुद को स्वतंत्र शासक घोषित किया
Credit: wikipedia/social media
हेमू को उनकी अद्धितीय वीरता के कारण 'भारत का नेपोलियन' भी कहा जाता है, वो एक महान सैन्य नेता के साथ युद्ध कला में पारंगत थे
Credit: wikipedia/social media
बताते हैं कि हेमू की मौत के साथ ही दिल्ली में हिंदू शासन का अंत हो गया, जिसके बाद मुगल साम्राज्य का शासन स्थापित हुआ
Credit: wikipedia/social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स