कर्पूरी ठाकुर: दो बार बिहार सीएम रहे पर घरवालों को एक मकान भी नसीब नहीं

Ravi Vaish

Jan 23, 2024

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा, इसकी घोषणा सरकार ने की

Credit: Social-Media

कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जन्म जयंती

24 फरवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जन्म जयंती से पहले उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान

Credit: Social-Media

​दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे

कर्पूरी ठाकुर 22 दिसंबर 1970 से 2 जून 1971 तथा 24 जून 1977 से 21 अप्रैल 1979 के दौरान दो बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे

Credit: Social-Media

​जन नायक कर्पूरी ठाकुर​

कर्पूरी ठाकुर जन नायक कहलाते हैं, सरल और सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे

Credit: Social-Media

​बहुत ज्यादा थी उनकी लोकप्रियता​

लोकप्रियता के कारण उन्हें जन-नायक कहा जाता था, कर्पूरी ठाकुर भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ रहे

Credit: Social-Media

​विरासत में देने के लिए एक मकान तक उनके नाम नहीं​

कर्पूरी ठाकुर की जब साल 1988 में मृत्यु हुई तो अपने परिवार को विरासत में देने के लिए एक मकान तक उनके नाम नहीं था

Credit: Social-Media

​ना एक इंच जमीन जोड़ पाए​

कर्पूरी ठाकुर ना तो बिहार की राजधानी पटना में, ना ही अपने पैतृक घर में वो एक इंच जमीन जोड़ पाए

Credit: Social-Media

​अपने एक साथी से उसका कोट उधार मांगा​

सन 1952 में जब कर्पूरी ठाकुर विदेश गए तो उनके पास कोट नहीं था उन्होंने अपने एक साथी से उसका कोट उधार मांगा

Credit: Social-Media

​कार्यक्रम में फटा कुर्ता पहन कर आये​

कर्पूरी ठाकुर एक कार्यक्रम में फटा कुर्ता पहन कर आये थे, तब चंद्रशेखर ने उनके लिए लोगों से कुछ रुपये इकट्ठे किए पर कर्पूरी जी ने उसे नहीं लिया

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बहुत कष्ट उठाकर बनाई राम मंदिर के लिए 'रामलला' की मूर्ति, ये हैं मूर्तिकार अरुण योगीराज

ऐसी और स्टोरीज देखें