Jan 17, 2025
भारत का इतिहास बेहद समृद्ध है और यहां कई नामी राजाओं ने शासन किया पर यहां कुछ गद्दार राजा भी हुए हैं
Credit: wikimedia/social-media
इन गद्दार राजाओं की वजह से भारत को कई नुकसान भी उठाने पड़े हैं, इस लिस्ट में राजा जयचंद का नाम सबसे उपर आता है
Credit: wikimedia/social-media
दिल्ली का राज सिंहासन राजा पृथ्वीराज चौहान को मिल गया था और इस बात से जयचंद काफी नाराज हुए थे
Credit: wikimedia/social-media
इसके अलावा जयचंद की बेटी संयोगिता को पृथ्वीराज स्वयंवर से भगाकर ले गए
Credit: wikimedia/social-media
इन दोनों वजहों से जयचंद राजा पृथ्वीराज चौहान का जानी दुश्मन बन गया था और उससे बदला लेने का सोचने लगा
Credit: wikimedia/social-media
फिर मोहम्मद गोरी ने जब दिल्ली पर हमला किया, तो जयचंद ने गोरी का साथ दिया था
Credit: wikimedia/social-media
गोरी के साथ पृथ्वीराज की दो बार लड़ाई हुई पहली लड़ाई में राजा पृथ्वीराज जीत गए
Credit: wikimedia/social-media
दूसरी लड़ाई में जयचंद ने पृथ्वीराज का साथ नहीं दिया वो गोरी के साथ मिल गया था और उसमें पृथ्वीराज की हार हुई थी
Credit: wikimedia/social-media
वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि ऐसे कोई प्रमाण नहीं हैं जिससे पता लगे कि जयचन्द ने मोहम्मद गोरी की सहायता की थी
Credit: wikimedia/social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स