भारत के वो 'सबसे बड़े गद्दार', जिनकी गद्दारी के कारण मिली गुलामी

भारत के वो 'सबसे बड़े गद्दार', जिनकी गद्दारी के कारण मिली गुलामी

Ravi Vaish

Mar 03, 2025

भारत का इतिहास

​भारत का इतिहास​

​भारतीय इतिहास की बात करें तो ये अपने आप में कई खासियतें से भरा है बेहद वैभवशाली रहा है








Credit: wikimedia/social media

​भारतीय इतिहास के गद्दार​

​​भारतीय इतिहास के गद्दार​​

देश में तमाम वीरों के अलावा गद्दारों की भी कमी नहीं रही जिनकी वजह से भारत गुलाम बना, ऐसे ही सबसे बड़े गद्दार राजाओं के बारे में जानिए

Credit: wikimedia/social media

​'जयचंद तूने देश को बर्बाद कर दिया'

​​'जयचंद तूने देश को बर्बाद कर दिया'​

राजा जयचंद का नाम भारत में गद्दारी में प्रमुखता से आता है, उसकी गद्दारी के बारे में एक बहुत ही मशहूर कहावत है-'जयचंद तूने देश को बर्बाद कर दिया, गैरों को हिन्द में आबाद कर दिया'

Credit: wikimedia/social media

​​जयचंद ने देश दिया मोहम्मद गोरी का साथ​​

राजा पृथ्वीराज चौहान को हराने के लिए राजा जयचंद और मोहम्मद गोरी के साथ हो गए और युद्ध में जयचंद ने गोरी को अपनी सेना देकर पृथ्वीराज को हराने में बड़ी मदद की

Credit: wikimedia/social media

You may also like

न होती बाबर की बड़ी बहन तो खत्म हो गए हो...
भारतीय इतिहास का वो गद्दार जिसे गद्दारी ...

​​राजा आम्भी ​​

राजा आम्भी पौरव प्रदेश के राजा पर्वतेश्वर के प्रतिद्वन्द्वी राजा थे, उन्हें पोरस से ईर्ष्या थी उन्होंने स्वेच्छा से आलक्षेन्द्र की अधीनता स्वीकार कर ली और पोरस से गद्दारी कर उसके विरुद्ध युद्ध में अलेक्जेंडर के साथ खड़े हुए

Credit: wikimedia/social media

​​गद्दार राजा मानसिंह​​

भारत के दूसरे गद्दार की बात करें तो वो हैं राजा मानसिंह जब महाराणा प्रताप और मुगलों की सेना के बीच युद्ध हुआ उस समय मानसिंह ने मुगलों का साथ दिया था जिसकी गद्दारी के खूब चर्चे हैं

Credit: wikimedia/social media

​​मीर जाफर की गद्दारी​​

कहते हैं कि किसी को गद्दार कहने के लिए मीर जाफर कहना ही काफी है, वह सिराजुद्दौला का सेनापति था उसने प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों का साथ दिया, मीर जाफर की गद्दारी की वजह से उसकी हवेली को 'नमक हराम की हवेली' पुकारते हैं

Credit: wikimedia/social media

​​भारत में ब्रिटिश राज की स्थापना​​

मीर जाफर को अंग्रेजों ने बंगाल का नवाब बनाने का लालच दे दिया था कहते हैं कि इस घटना के बाद भारत में ब्रिटिश राज की स्थापना का रास्ता खुला और अंग्रेजों ने भारत पर शासन किया

Credit: wikimedia/social media

​​महाराजा नरेंद��र सिंह ने भी दिया अंग्रेजों का साथ​

पटियाला के महाराजा नरेंद्र सिंह ने 1857 में अंग्रेजों का साथ दिया और सिख विद्रोह को कुचलने में मदद की उन्होंने बगावत को दबाने के लिए भरपूर मदद की

Credit: wikimedia/social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: न होती बाबर की बड़ी बहन तो खत्म हो गए होते मुगल, दुश्मन के हरम में शामिल हो बचाई थी खानदान

ऐसी और स्टोरीज देखें